Viral Video : दूसरी महिला के साथ ठुमके लगाता पकड़ा गया पति, पत्नी ने किया ऐसा हाल जिंदगी भर रहेगा याद

Viral Video : दूसरी महिला के साथ ठुमके लगाता पकड़ा गया पति, पत्नी ने किया ऐसा हाल जिंदगी भर रहेगा याद
X
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी ही पत्नी के समाने किसी और महिला के साथ डांस करते हुए नजर आ रहा है।

एक पति पत्नी का रिश्ता कैसा होता है ये तो वो लोग जानते ही होंगे जो शादीशुदा हो। कभी प्यार तो कभी तकरार इस रिश्ते में हमेशा चलती ही रहती है। बहुत से कपल्स के वीडियो आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर भी देखे होंगे। जिनमें कभी वो लड़ते हुए नजर आते हैं तो कभी एक साथ रहते हुए। लेकिन सोचिए जब क्या होगा अगर आपकी पत्नी आपको किसी और लड़की के साथ डांस करते हुए देख ले। शायद ये उस पति के लिए किसी बुरे हादसे से काम नहीं होगा। हो सकता है जो इंसान इस हादसे को लाइव या फिर वीडियो में देख रहा हो उसे तो हंसी आ जाएगी। लेकिन जिस पर वो हादसा गुजर रहा होता है उसकी हालत बुरी हो जाती है।

अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Video) पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उसका पति ऐसी हरकत करते हुए दिखाई देता है जिसको देखकर उसकी पत्नी आग बबूला हो जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को हंसी बंद नहीं हो रही है और साथ ही पति देव की चिंता भी हो रही है कि अब आखिर उनका क्या हाल होने वाला है। वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि दो लोग एक टेबल पर बैठे हैं। वहां पर एक डांसर एक शख्स के पास डांस करते हुए नजर आ रही है और पास बैठा वो शख्स तालियां बजा रहा है। वीडियो में उस शख्स की खुशी साफ देखी जा सकती है। वो बहुत ही खुश नजर आ रहा है। डांसर भी ठुमके लगा रही होती है। लेकिन इसी बीच उस शख्स की पत्नी उसे देखती है और उसे बड़े ही गुस्से वाले लुक से देखते हुए दिखाई देती है।

वीडियो में पत्नी का गुस्सा तो साफ नजर आ रहा है। जरा सोचिए की बाद में इस शख्स का आखिर क्या हाल हुआ होगा। इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर Figen नाम के एक आकउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि RIP Bro। वीडियो पर लोग भी अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये तो गयों भायों... बीवी का सबसे खतरनाक लुक..अगर ऐसी देख रही है, तो समझ लो... पक्का लग रहा है, कि आज घर पहुंच के ज़म के कुटाई होने वाली है, वो भी ऐसे ही ताली बजा बजा के बजाएगी।

Tags

Next Story