Viral Video : IAS अधिकारी को पसंद आया सिंचाई करने का ये मजेदार तरीका, वीडियो शेयर कर कहा...

भारत में जुगाड़ (Jugaad) करने वाले लोगों की कमी नहीं है। यहां आपको एक से बढ़कर एक जुगाड़ू लोग मिल जाएंगे। कुछ लोगों के अंदर तो इतना टैलेंट कूट-कूट कर भरा होता है कि वो अपने आईडिया और कला से लोगों को चौंका देते हैं। खासकर देसी लोग, वो अपने जुगाड़ से ऐसे-ऐसे इन्वेंशन कर देते हैं जिसे देख कर हर कोई हैरान हो जाता है। सोशल मीडिया (Social Media) पर भी आपने जुगाड़ से जुड़े बहुत से वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे। अब ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आईएएस अधिकारी भी इसके फैन हो गए हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर पर एक गाय चल रही है। जैसे-जैसे गाय चलती है वैसे-वैसे ही दूसरी तरफ से पानी निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही यह तकनीक पूरी तरह से देसी है। इस वीडियो को देखने के बाद पढ़े-लिखे इंजिनियर लोगों ने भी अपना सिर पकड़ लिया है। इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे ये किसी गांव का है। जमीन से इस तरह पानी निकलता देख लोग भी हैरान हो गए हैं। लोगों को ये इनोवेशन बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। लोग ना सिर्फ इस वीडियो को देख रहे हैं बल्कि इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
RURAL INDIA Innovation. It's Amazing!! pic.twitter.com/rJAaGNpQh5
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 23, 2022
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएएस (IAS) अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ग्रामीण भारत नवाचार, यह आश्चर्यजनक है। वायरल हुए इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। बहुत से लोग शख्स के इस जुगाड़ की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये जुगाड़ वाकई काबिले-ए-तारीफ है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट लरते हुए लिखा है कि ये छोटे-छोटे देसी जुगाड़ बड़े काम के होते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों ने जानवरों के साथ किए गए इस तरीके को गलत भी बताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS