Viral Video : हाथी ने किया कार पर हमला, ड्राइवर ने फिर किया कुछ ऐसा जिसे देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

अभी तक आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों से जुड़े हुए बहुत से क्यूट और दिल जीत लेने वाले वीडियो देखे होंगे। जिसमे कभी कुत्ते अपने मालिक के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं, तो कभी जंगलों (Forests) में जंगली जानवर। आप लोगों ने हाथी तो देखे ही होंगे उनका स्वाभाव ज्यादातर शांत ही होता है। लेकिन जब उन्हें गुस्सा आ जाए तो उनसे जान बचाना तक मुश्किल हो जाता है। उन्हें काबू में करना बहुत मुश्किल है। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक हाथी (Elephant) का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। वायरल हो रही यह घटना जंगल सफारी से सामने आई है।
वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार ड्राइवर अपनी कार को तेजी से पीछे की तरफ कर रहा है। दरअसल, ये कार को बैक इसलिए कर रहा है क्योंकि उसकी कार के सामने एक हाथी तेजी से भागता हुआ आता दिख है। जिससे बचने के लिए उसे अपनी कार को उल्टा चलाना पड़ता है। इसके बाद कुछ देर तक कार का पीछा करने के बाद हाथी रुक जाता है और फिर जंगल की तरफ जाता हुआ दिखाई देता है। लोग वायरल हुई इस वीडियो को देखने के बाद चालक की ड्राइविंग स्किल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। क्योंकि इस व्यक्ति ने ऐसी परिस्थिति में भी अपना आपा नहीं खोया।
I am told this is in Kabini ! Hats off to the driver 🫡 deft handling of the situation with a cool mind is commendable. Source- shared by a friend pic.twitter.com/rfCQbIjK1T
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) September 8, 2022
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो IAS अधिकारी सुप्रिया साहू (Supriya Sahu) ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मुझे बताया गया कि यह काबिनी (Kabini) में है! ड्राइवर को सलाम है। जिसमें शांत दिमाग से ऐसी स्थिति को संभाला। इस वीडियो को वायरल होने के बाद से लेकर अब तक कई लाख लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर लाइक्स और कमेंट भी किए हैं। आईएएस अधिकारी की तरह और अन्य IFS ऑफिसर भी ड्राइवर की तारीफ करने के साथ-साथ कार चालकों को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें जानवरों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS