Viral : पापा लेकर आए सेकेंड हैंड साइकिल तो बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन, Video जीत लेगा आपका दिल

Viral : पापा लेकर आए सेकेंड हैंड साइकिल तो बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन, Video जीत लेगा आपका दिल
X
IAS अधिकारी अवनीश शरण ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक पिता ने सेकेंड हैंड साइकिल खरीदी है जिसे देखने के बाद बच्चे की खुशी देखने लायक है।

आज के समय में बहुत से लोगों को पुरानी चीजें खरीदना बिल्कुल पसंद नहीं होता। जब कोई इंसान अपने घर में नयी चीज लेकर आता है तो उसकी खुशी ही लग नजर आती है। लेकिन अब भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो पुरानी चीजों को खरीदकर ही उसमें अपनी खुशी ढूंढ लेते हैं। क्या आपने कभी किसी ऐसे शख्स को देखा है। जो पुरानी चीज खरीदकर भी जश्न मनाता हुआ नजर आ रहा हो। अगर नहीं देखा, तो आपको हमारी इस खबर का वीडियो जरुर देखना चाहिए। इस वीडियो में एक बच्चा सिर्फ इसी बात से बेहद खुश दिखाई दें रहा है कि उसके पिता सेकेंड हैंड साइकिल खरीदकर लाए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता सेकेंड हैंड साइकिल खरीदकर घर लाते है। इस साइकिल को देखकर उनका बेटा इतना खुश होता है कि जैसे मनो पिता कोई महंगी कार खरीदी कर ले आए हो। इसके बाद उस बच्चे के पिता ने साइकिल को माला पहनाकर उसका स्वागत किया और साथ ही उसकी पूजा करते हुए भी दिखाई दे रहे है। अगर आप साइकिल को सही से देखेंगे तो यह आपको बहुत ज्यादा पुरानी लग रही होगी। साइकिल की पूजा करते समय बेटा भी हाथ जोड़े हुए खड़ा है और उसकी खुशी उसके चेहरे पर ही देखने को मिल रही है। जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो यकीनन आप ये वीडियो आपका भी दिल छू लेगी।

वायरल हो रहे इस वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था कि यह सिर्फ एक सेकेंड हैंड साइकिल है। अब उनके चेहरों पर खुशी देखिए। उनकी अभिव्यक्ति कहती है, जैसे उन्होंने कोई नई मर्सिडीज बेंज खरीदी है। इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इसकी जमकर तारीफ भी की है।

Tags

Next Story