Viral Video : दो तेंदुओं के बीच हुई खतरनाक फाइट, IFS ने शेयर किया हैरान कर देने वाला वीडियो

Viral Video : दो तेंदुओं के बीच हुई खतरनाक फाइट, IFS ने शेयर किया हैरान कर देने वाला वीडियो
X
IFS अधिकारी परवीन कस्वां ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दो तेंदुए आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों के बहुत से वीडियो देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियो बहुत ही मजेदार होते हैं तो कुछ डरा देने वाले होते हैं। ऐसी वीडियो को देख कर हमें कई बार जानवरों के बारे में बहुत सी चीजों का पता चलता है। अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक तेंदुआ (Leopard) नारियल के पेड़ पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जब आप इस वीडियो को अंत तक देखेंगे तब आपको पता चलेगा कि आखिर इसकी वजह क्या है। इस वीडियो को एक आईएफएस ऑफिसर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ नारियल के पेड़ पर से नीचे उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ दूरी तय करने के बाद वो तेंदुआ वहीं पर रुक जाता है। इसके बाद जैसे ही वह नीचे देख ही रहा होता है कि अचानक से दूसरा तेंदुआ उसकी और झपटता है। जिससे बचने के लिए वो तेंदुआ फिर से पेड़ के टॉप तक पहुंच जाता है। हालांकि, दूसरा तेंदुआ भी उसके पीछे पेड़ पर चढ़ जाता है। पेड़ के टॉप पर ही दोनों में झड़प हो जाती है, जिसके कुछ सेकंड्स बाद एक तेंदुआ नीचे उतर जाता है। इसके बाद वीडियो यही खत्म हो जाता है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये वीडियो कब और कहां का है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को IFS अधिकारी परवीन कस्वां (Parveen Kaswan) ने शेयर किया है। वायरल होने के बाद से वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि इन बिल्लियों की चपलता को देखो। Somewhere from MH via WhatsApp। इसलिए भारत में तेंदुआ सर्वव्यापी हैं। वीडियो पर अब तक बहुत से लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि ऐसी ऊर्जा देखना अविश्वसनीय है। मुझे लगता है कि तेंदुआ को नारियल के पेड़ों पर चढ़ते हुए देखना दुर्लभ है।

Tags

Next Story