Viral Video: इन्फ्लुएंसर ने व्यस्त सड़क पर बनाई रील, नेटिजेंस ने जाहिर किया गुस्सा

Viral Video: इंटरनेट के दौर में फेमस होने का बुखार लोगों के सिर पर इस कदर छाया हुआ है कि वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। आए दिन हमें सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें लोग अक्सर ऊटपंटाग और अश्लील हरकतें करते हुए दिख जाते हैं। इन हरकतों के अलावा लोगों के अजब-गजब डांस के वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं। कभी कोई बाढ़ के पानी में वीडियो बनाने लगता है, तो कभी चलती रोड के बीच खड़े होकर डांस करने लगते हैं। इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे।
वायरल हो रहे क्लिप में आप देख सकते हैं कि तेज बारिश हो रही है। इस दौरान एक शख्स सड़क के बीचोबीच खड़ा होकर फिल्म कुरूक्षेत्र के "बन ठन चली बोलो..." गाने पर डांस कर रहा है। वीडियो को देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि वो शख्स सड़क पर गुजरने वाली गाड़ियों को अनदेखा कर वीडियो बनाने में बिजी है। ऐसी ही लापरवाही कई बार बड़े हादसों में बदल जाती है।
Also Read: लापरवाही का अंजाम, कागज की तरह नदी में बह गई लोगों से भरी Jeep, देखें वीडियो
इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो देखने को मिले, जब किसी ने भीड़-भाड वाली सड़क पर डांस किया है। इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने i m tarun नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर ने वीडियो को देेखने के बाद नाराजगी जाहिर की है। विशाल नाम के एक यूजर ने लिखा कि "बेटा ! बीच रास्ते में ऐसा मत करो।" वहीं कुछ यूजर वीडियो को देखने के बाद इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS