Viral Video: तलवार के साथ आज तक नहीं देखा होगा ऐसा स्टंट, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Viral Video: तलवार के साथ आज तक नहीं देखा होगा ऐसा स्टंट, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
X
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर ऐसे लग रहा है मानो जैसे ये तलवार खुद-ब-खुद इस शख्स की उंगलियों पर नाच रही है।

ये तो आपने सुना ही होगा कि अगर आप किसी भी चीज की लगातार प्रैक्टिस करते हैं तो उसमें आप परफेक्ट हो सकते हैं। ये लाइन सिर्फ कहने के लिए ही नहीं बनी है बल्कि बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस के जरिए इस लाइन को सच साबित कर दिखाया है। अब हम आपको अपनी इस खबर एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने तलवारबाज़ी के साथ ऐसा हैरतअंगेज कारनामा कर के दिखाया है जिसे देख हर किसी के पसीने छूट गए हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो को देख कर अच्छे से अच्छे इंसान के रोंगटे खड़े हो गए हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स तलवार को घुमाता हुआ नजर आ रहा है। ये किसी मामूली तरीके से तलवार को नहीं घुमा रहा बल्कि आप देख सकते है कि किस तरह ये तलवार इस शख्स के शरीर पर नाचती हुई नजर आ रही है। तलवारबाजी का ऐसा वीडियो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। इस वीडियो को देख कर हर कोई हैरान रह गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर ऐसे लग रहा है मनो जैसे ये तलवार खुद-ब-खुद इस शख्स की उंगलियों पर नाच रही है। ये शख्स कई बार वीडियो में तलवार को बिना छुए भी उसे घुमाता हुआ नजर आ रहा है। अगर आप भी इस वीडियो को देख रहे हैं तो हम आपको बता दे कि आप अपने घर या कही भी इस तरह का कारनामा करने की गलती न करें। क्योंकि ये कोई रातो-रात सीखी हुई चीज नहीं है। इसके लिए इस शख्स ने सालो तक कड़ी मेहनत और लगातार प्रैक्टिस की होगी। तब जाकर ऐसी बैलेंसिंग बन पायी होगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को IPS दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर आकउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि एकाग्रता, कौशल और सालों की प्रैक्टिस क़ी मिसाल. मानो जैसे तलवार भी उनके शरीर का ही कोई अंग हो। इस वीडियो को अब तक 49 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि जबरदस्त कला। वहीं एक यूजर ने लिखा कि बार-बार अभ्यास इंसान हो या जानवर उसे एक्सपर्ट बना देती है। वहीं कुछ लोग इस शख्स की मेहनत व डेडीकेशन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story