Viral Video : इंडिया की जीत के बाद Jay Shah ने तिरंगा हाथ में लेने से किया मना, जानिए आखिर क्या थी वजह

Viral Video : इंडिया की जीत के बाद Jay Shah ने तिरंगा हाथ में लेने से किया मना, जानिए आखिर क्या थी वजह
X
एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो बीसीसीआई के चीफ सेक्रेटरी जय शाह से जुड़ा हुआ है।

रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup) का बड़ा ही रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार अंदाज में जीत को अपने नाम दर्ज किया। भारत और पाकिस्तान दोनों के ही फैंस के लिए यह मुकाबला आखिरी बॉल तक रोमांचक बना रहा। भारत की जीत के बाद हर तरह जीत का माहौल बना हुआ था। हर एक क्रिकेट (Cricket) फैन ने खूब जमकर जश्न मनाया। हालांकि, इन सबके बावजूद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर भारतीय फैंस में ना सिर्फ नाराजगी है बल्कि सोशल मीडिया पर वो अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि यह वायरल हो रहा वीडियो बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, BCCI के चीफ सेक्रेटरी जय शाह इस मैच के दौरान भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए वहां स्टेडियम में मौजूद थे। टीम इंडिया की जीत के बाद वह हर भारतीय फैन की तरह ही खुश भी थे और तालियां बजा रहे थे। तभी उनके पास खड़े एक व्यक्ति ने तिरंगा लाकर उनकी तरफ बढ़ाया, लेकिन जय शाह ने तुरंत ही तिरंगे को हाथ में लेने से इनकार कर दिया। जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस भड़क गए। सोशल मीडिया पर जय शाह ट्रोल होने लगे। साथ ही यूजर्स ने उनसे सवाल भी किए कि आखिर इस तरह उन्होंने तिरंगे का अपमान क्यों किया? यहां तक कि कुछ यूजर्स ने लिखा कि जय शाह को अपने पापा को भी ये बात समझानी चाहिए कि सच्चा भारतीय होने के लिए तिरंगा को हाथ में लेने या फिर थियेटर में खड़े होकर राष्ट्रगान गाने की जरूरत नहीं होती है।

हालांकि हम आपको बता दें कि इसके पीछे कि आखिर असली वजह क्या थी। जानकारों का कहना है कि जय शाह ICC क्रिकेट समिति के सदस्य भी हैं। इसलिए नियमों के मुताबिक ICC सदस्य किसी भी एक खास देश के पक्षधर नहीं हो सकते। इसी वजह से जय शाह ने उस समय तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया। लेकिन इस पर अभी जय शाह की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है, क्योंकि इसके बारे में सबसे सटीक वजह वो खुद ही बता सकते हैं।

Tags

Next Story