Viral Video : स्कूल में बच्चों के साथ पढ़ाई करने हर रोज क्लास में आता है लंगूर, पहले सुनता टीचर की बात फिर...

Viral Video : स्कूल में बच्चों के साथ पढ़ाई करने हर रोज क्लास में आता है लंगूर, पहले सुनता टीचर की बात फिर...
X
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लंगूर क्लास में बच्चों के बीच बैठ कर पढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो काफी दिलचस्प है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने बंदरों के तो बहुत से वीडियो अक्सर देखे होंगे। जिनमें वो कभी लड़ते हुए नजर आते हैं, तो कभी उधम मचाते हुए। तो कभी-कभी लोगों के सामान को छीनते हुए भी दिख जाते हैं। लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि क्या आपने कभी किसी जानवर या फिर लंगूर को स्कूल में क्लास अटेंड करते हुए देखा है। तो शायद आपमें से बहुत से लोग बोलेंगे कि स्कूल इंसानों के लिए बने हैं न की जानवरों के लिए पर हम आपको बता दे कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें लंगूर (Monkey) छात्रों से भरी क्लास में बैठा नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो झारखंड के किसी सरकारी स्कूल का है। झारखंड के हजारीबाग का ये स्कूल ऐसा है जहां पर एक लंगूर रोजाना कक्षा में पढ़ाई करने के लिए आ रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लंगूर क्लास में बच्चों के साथ पढ़ता हुआ दिख रहा है। वो आराम से पिछली लाइन में बैठा है। जबकि शिक्षक छोटे बच्चों को पढ़ाते दिख रहे हैं। जब इस बारे में स्कूल (School) के प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लंगूर पिछले शनिवार को आया और पहले तो 9वीं क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक की बात सुनता रहा, फिर सोमवार को और बारी-बारी से सभी क्लास में गया।

इसके बाद लंगूर मंगलवार को 10 बजे आया और 7वीं कक्षा में आकर आगे वाली बेंच पर बैठ गया। शुरुआत में बच्चे व शिक्षक इस लंगूर से डरते रहे, इसे भगाने का प्रयास करते रहे। लेकिन लंगूर नहीं गया। प्रिंसिपल ने आगे बताया कि विद्यालय परिवार की सुरक्षा के लिए वन विभाग से लंगूर को पकड़ने की गुहार भी लगाई।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को दीपक महतो नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। ट्विटर पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि स्कूल में नया छात्र। इस वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इतना अच्छा व्यवहार।

Tags

Next Story