Viral Video : बारिश में भीगते कुत्ते को देख बच्ची ने खोल दिया छाता, लोग बोले- संस्कार उम्र से बड़े हैं

Viral Video : बारिश में भीगते कुत्ते को देख बच्ची ने खोल दिया छाता, लोग बोले- संस्कार उम्र से बड़े हैं
X
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बहुत ही क्यूट सा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी सी बच्ची एक कुत्ते को बारिश में अपने छाते से बचाती हुई नजर आ रही है।

आज तक आपने लोगों के जानवरों के साथ बहुत से वीडियो (Animals Video) देखे होंगे। कभी उनके साथ खेलते हुए तो कभी उन्हें परेशान करते हुए। इनमें से कुछ वीडियो आपको बहुत पसंद आए होंगे तो कुछ ने आपको बहुत ही गुस्सा दिलाया होगा। अब ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है उस वीडियो (Viral Video) ने हर किसी का दिल जीत लिया है। वीडियो में एक छोटी सी बच्ची और उसका पालतू कुत्ता दिखाई दे रहा है। बच्ची ने कुत्ते के साथ कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद सब उसकी और उसके संस्कारों की तारीफ करते नहीं थम रहे।

अपने बच्चों को हर माता-पिता अच्छे संस्कार देते हैं और वही संस्कार उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं। किसी की मदद करना भी संस्कारों में ही आता है। लेकिन उम्र बढ़ने के साथ-साथ आज के समय में लोग ये सब भूलते जा रहे हैं। बहुत ही कम लोगों के अंदर इंसानियत और मदद का भाव देखने को मिलता है। लेकिन इस बच्ची ने इंसानियत और मदद के भाव दोनों को सच साबित कर दिखाया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे के छोटी सी बच्ची बारिश में अपने छाते के जरिए बेजुबान कुत्ते को बचाने की कोशिश कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची ने कुत्ते के ऊपर छाता कर रखा है लेकिन डॉग बारिश में इधर-उधर भागता हुआ भी दिखता है।

इसके बाद बच्ची भी उसके पीछे-पीछे छाता लेकर भागती हुई दिख रही है। ताकि वो कुत्ता बारिश में गिला न हो जाए। ये वीडियो काफी सुर्खिया बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को TansuYegen नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 63 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही बहुत से लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियां भी दी है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि इस तरह के दृश्य को देखने के बाद भला कोई तारीफ किए बिना कैसे रह सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यकीनन बच्ची की समझदारी ने हमारा दिल जीत लिया।

Tags

Next Story