मेकअप आर्टिस्ट ने लता मंगेशकर को किया याद, ट्रांसफॉर्मेशन देख यकीन कर पाना मुश्किल

स्वर कोकिला (Nightingale of India) लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 6 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वो पहले कोरोना से संक्रमित थीं उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। वहीं लता मंगेशकर को दिल्ली (Delhi) की एक मेकअप आर्टिस्ट (Male Up Artist) ने अनोखे अंदाज में याद (beautiful tribute) किया है।
देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लता मंगेशकर को जाना जाता है। बेहतरीन गायिकी के कारण लता के पड़ोसी मुल्क में भी काफी फैंस हैं, जब उनका निधन हुआ तो इन फैंस का काफी दिल टूटा था। पाकिस्तान में भी उन्हें ट्रिब्यूट दिया गया था।
वहीं मेकअप आर्टिस्ट दिक्षिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो कुछ इस तरह का मेकअप करती है कि वो हुबहू लता मंगेशकर की तरह लगती हैं। वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि फिर इस जन्म में... काशी मुलाकात हो। मेरी तरफ से लता जी को ट्रिब्यूट।
वीडियो में आप देखेंगे की दिक्षिता लता मंगेशकर को देखती है फिर उनकी ही तरह अपने चेहरे को मेकअप से बिलकुल लता का चेहरा बना दिया, जिसे देखकर किसी को यकीन करना मुश्किल होगा कि वाकई में ये दिक्षिता है या फिर लता मंगेशकर। इस ट्रांसफॉर्मेशन को देख हर किसी को लगेगा कि ये सच में लता हैं। लोगों को ये ट्रिब्यूट काफी पसंद आ रहा है। वहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'लग जा गले' गाना सुनाई देता है। लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये ट्रांसफॉर्मेशन सच में जादुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS