Viral Video : गाड़ी की छत पर बैठे चीता के साथ शख्स लेने लगा सेल्फी, आगे जो हुआ देखकर नहीं होगा यकीन

Viral Video : गाड़ी की छत पर बैठे चीता के साथ शख्स लेने लगा सेल्फी, आगे जो हुआ देखकर नहीं होगा यकीन
X
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स चीता के साथ सेल्फी लेता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन उसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था।

शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसे फोटो खिचवाना और सेल्फी (Selfie) क्लिक करना न पसंद हो। कभी-कभी तो लोग सेल्फी क्लिक करने के चक्कर में इस हद तक चले जाते हैं कि उन्हें पता ही नही चलता की वो आखिर कर क्या रहे हैं। सोशल मीडिया पर सिर्फ कुछ लाइक्स पाने के चक्कर में लोग अपनी जान तक को भी जोखिम में डाल देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स चीता के साथ सेल्फी लेता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक जंगल सफारी में कुछ दोस्त गाड़ी में बैठ कर जंगल का आनंद ले रहे थे। तभी एक चीता (Cheetah) उनकी गाड़ी के आस-पास घूमता हुआ नजर आया। इसके बाद वो चीता अचानक कूदकर गाड़ी के ऊपर चढ़ जाता है। फिर वो धीरे-धीरे घूमते-घूमते गाड़ी की छत यानी सनरूफ पर आकर आराम से बैठ जाता है। चीते को इतना करीब देखकर अंदर बैठे लोग उसकी वीडियो बनाने लगते हैं। लेकिन तभी उनमें से एक शख्स सनरूफ की तरफ आता है और चीता के साथ सेल्फी लेने लग जाता है। ये देखकर बाकि यात्री भी डर जाते हैं। लेकिन इसके बाद चीता ने जो किया वो हैरान कर देने वाला था। चीता वहां आराम से बैठ गया। मानो जैसे उसे भी शख्स के साथ सेल्फी लेनी हो। इस तरह शख्स ने उसके साथ आराम से सेल्फी ले ली।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो IFS अधिकारी क्लेमेंट बेन ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि अफ्रीकी सेल्फी... चीता स्टाइल। इस वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है और इसे देख कर हैरान भी हो गए हैं। बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रियां भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि अरे तुम लोग क्या कर रहे हो. भगवान का शुक्र है कि वो भूखा नहीं है वरना...। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि चीते की तरफ कभी पीठ मत करना।

Tags

Next Story