Video: सांड के कंधे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा देखकर अटक जाएगी सांस

Video: सांड के कंधे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा देखकर अटक जाएगी सांस
X
इसी जल्लीकट्टू से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दर्जनों लोग पीले कपड़े पहनकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

तमिलनाडु (Tamil nadu) का एक बेहद खतरनाक खेल जल्लीकट्टू (Jallikattu), बहुत कम लोग इस खेल के बारे में जानते हैं। जल्लीकट्टू शब्द सली और कट्टू से मिलकर बना है। जिसमें सली का मतलब सिक्के और कट्टू का मतलब गट्ठर होता है। दरअसल इस खेल में बैलों (Bull) का इस्तेमाल किया जाता है। पहले के समय में लोग इन बैलों के सिर पर सोने और चांदी के सिक्के बांध देते थे जिसके बाद बैलों को भीड़ के बीच छोड़ दिया जाता था। वहीं भीड़ में मौजूद लोग बैलों को रोककर उनके सींग से सोने और चांदी के सिक्के और गट्ठर को निकालने की कोशिश करते थे। कहा जाता है कि ये परंपरा लगभग 2 हजार साल पुरानी है।

इसी जल्लीकट्टू से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दर्जनों लोग पीले कपड़े पहनकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान कुछ सांड के कंधे को पकड़कर उसके कंधे पर चढ़ना चाह रहे हैं, तो कुछ लोग सांड के हमले से बचने के लिए इधर-उधर भागने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं सांड इस दौरान कुछ लोगों पर अपने सींग से हमला भी करता है। लेकिन वह बाल-बाल बच जाते हैं। हालांकि, इस प्रतियोगिता के दौरान उन्हें हल्की चोटें भी आईं हैं।

बता दें कि इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में जिन बैलों का इस्तेमाल किया जाता है वो पालतू होते हैं साथ ही इन्हें खासतौर पर ट्रेंड किया जाता है। हालांकि, इस खेल के समय बैल और इंसान दोनों ही घायल होते हैं या तो उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है।

Tags

Next Story