Viral Video : बच्चे को साइकिल पर बिठाने के लिए मां ने लगाया जुगाड़, वीडियो देख लोग बोले- मां तो...

Viral Video : बच्चे को साइकिल पर बिठाने के लिए मां ने लगाया जुगाड़, वीडियो देख लोग बोले- मां तो...
X
हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक महिला ने अपने बच्चे के लिए एक बेहतरीन सीट बनाई है।

हमारे देश में मां (Mother) को भगवान के बराबर का दर्जा दिया जाता है। जहां जब कोई काम नहीं आता वहां पर मां की दुआ और आशीर्वाद काम आता है। एक मां ही होती है जो खुद से पहले अपने बच्चे की खुशी के बारे में सोचती है। मां के बिना इस दुनिया की कल्पना ही नहीं की जा सकती। जब भी किसी बच्चे को किसी चीज की जरूरत होती है तो मां ही है जो सबसे पहले आगे आती है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें एक मां ने अपने बच्चे के लिए ऐसा जुगाड़ (Jugaad) किया जिसे देखकर आप भावुक हो जाएंगे। कहते हैं इनोवेशन ही अच्छे काम की पहचान होती है और यह महिला इस काम में निपूर्ण नजर आ रही है।

वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां सड़क पर साइकिल चलाती हुई नजर आ रही है। लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वो थी अपने बच्चे के लिए साइकिल पर बनाई एक खास चाइल्ड सीट। इस मां ने अपने छोटे से बच्चे के लिए उसी के जितनी आकार की प्लास्टिक की कुर्सी को साइकिल के पीछे वाली सीट पर रखकर बांध दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा और मां दोनों आराम से बैठकर सवारी का आनंद ले रहे हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद भावुक हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए इस वीडियो को उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि एक मां अपने बच्चे के लिए क्या नहीं करेगी। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कमेंट के जरिए प्रतिक्रियां भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि शानदार इनोवेशन, इतनी आरामदायक पिछली सीट। हम इसे साइकिल पर क्यों नहीं रख सकते। आवश्यकता आविष्कार की जननी है। एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट किया कि जहां तक परिवार की बात है तो हर रिश्ता इमोशनल होता है लेकिन मां का व्यक्तित्व ही अलग होता है।

Tags

Next Story