Pink Dolphin Video: समुद्र में गोते लगाते दिखी गुलाबी रंग की Dolphin, वीडियो हुआ वायरल

Pink Dolphin Video: समुद्र की गहराई में कई ऐसे रहस्य छिपे हैं, जिनकी खोज आजतक वैज्ञानिक भी नहीं कर पाए हैं। समुंद्र से जुड़ी कई ऐसी वीडियो वायरल होती रहती हैं जिसे देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते है। वहीं, कभी-कभी समुद्र की गहराई में पाए जाने वाले कई जीव की फोटो और वीडियो सामने आती है। जिन्हें देखकर लोग उन पर प्याल लुटाने को मजबूर हो जाते हैं। हाल ही में एक गुलाबी रंग की डॉल्फिन का वीडियो सामने आया है। जिसे आपका बार-बार देखने का मन करेगा।
गुलाबी रंग की डॉल्फिन
इंटरनेट पर शार्क से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें गुलाबी रंग की एक डॉल्फिन तैरते हुए नजर आ रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तरह के डॉल्फिन बहुत कम ही नजर आते है क्योंकि ज्यादातर डॉल्फिन का कलर लाइट ब्राउन होता है। यह वीडियो मेक्सिको की खाड़ी का बताया जा रहा है। जहां पर पिंक कलर की डॉल्फिन देखी गई। क्लिप में आप देख सकते हैं कि पानी की लहरों के बीच में पिंक कलर की डॉल्फिन गोते लगा रही हैं।
Rare pink dolphin spotted in the Gulf of Mexico off the coast of Louisiana. So beautiful. #MarineLife #wildlife
— Brad Bo 🇺🇸 (@BradBeauregardJ) July 19, 2023
🎥 by Thurman Gustin pic.twitter.com/ZQXw98AWRq
Also Read: फिल्मी अंदाज में मछली हुई बगुले का शिकार, नेटिजेंस ने कहा- यहीं जिंदगी है
इस वीडियो को @BradBeauregardJ नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए इस डॉल्फिन को खूबसूरत बताया गया है। इस डॉल्फिन का पूरा शरीर लाइट पिंक कलर का है। बता दें कि इससे पहले भी ऐसी डॉल्फिन देखी गई थी लेकिन उसका रंग इस डॉल्फिन की तुलना में काफी गहरा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS