Video Viral: पति-पत्नी और वो, वायरल वीडियो देखकर जानें पूरा मामला

Video Viral: पति-पत्नी और वो, वायरल वीडियो देखकर जानें पूरा मामला
X
Video Viral: सोशल मीडिया (Social Mdeia) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। वीडियो पति की बेवफाई (husband's infidelity) से जुड़ा हुआ है।

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Mdeia) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। वीडियो पति की बेवफाई (husband's infidelity) से जुड़ा हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पति रोजाना जॉगिंग के बहाने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जाता था। रोज-रोज जॉगिंग जानें पर पत्नी को पति पर शक हुआ तो वह अपने आप को रोक नहीं पाई और एक दिन चुपके से पति के पीछे सब कुछ देखने के चली गई। वीडियो में देखा जा रहा है कि पत्नी ने पति को उसकी प्रेमिका (Girlfrind Video Viral) के साथ पकड़ लिया फिर क्या था पति पत्नी को देखकर वहां से भागने लगा सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल हुआ ऐसा कि शख्स रोज जॉगिंग पर जाने के बहाने अपनी गर्लफ्रेंड से मुलाकात करता था। वहीं घंटों की इक्सासाइज के बावजूद जब उसका वजन कम नहीं हुआ तो पत्नी को शक हो गया और एक दिन उसकी जासूसी करते हुए उसके पीछे चली गई। पति के वॉक पर जाने के बाद जब पत्नी उसका पीछा करते हुए पहुंची तो वो उसे देखकर परेशान हो गई। पार्क में पति एक ब्रेंच पर अपनी प्रेमिका के साथ बैठा था। बेंच पर बैठी महिला उसके पति के कंधे पर सिर रखकर बैठी थी। उसे बाद वह अपने पति से बोलती है की यहां पर जॉगिंग हो रही है। यह सुनकर पति के होश उड़ जाते हैं।

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 10564 व्यूज मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि ये उसकी आखिरी जॉगिंग है, इसके बाद वह पार्क में नहीं जाएगा। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि ये लोग नहीं जानते की पत्नी और प्रेमिका के साथ कैसे ताल मेल बिठाया जाता है।

Tags

Next Story