Viral Video : जलती बीड़ी के साथ 'चचा' ने मारा गजब का स्टाइल, वीडियो देख हो जाएंगे फैन

जब से लोगों के ऊपर सोशल मीडिया (Social Media) का बुखार चढ़ा है, लोग फेमस होने के लिए न जाने क्या-क्या करते रहते हैं। कभी कोई नाचते हुए नजर आता है, तो कभी कोई गाते हुए। कभी कोई स्टंट करते हुए दिख जाता है, तो कभी कोई अपना अलग ही स्वैग दिखाते हुए। इस तरह के बहुत से वीडियो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे। अब हाल ही में वायरल इस वीडियो (Viral Video) को देख लीजिए। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की तरह बीड़ी पीते हुए स्वैग दिखा रहा है। जिसे देख सोशल मीडिया के लोग भी चाचा के फैन हो गए हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे एक चाचा खड़े हैं, जो बीड़ी जलाकर सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) के स्टाइल को करते हुए दिख रहे हैं। यह बुजुर्ग चाचा बीड़ी को जलाकर हवा में उछालते हुए उसे मुंह में ले लेते हैं और फिर अनोखे अंदाज में मुंह से धुआं निकालते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो में बुजुर्ग का यह अंदाज बहुत ही कातिलाना है। बुजुर्ग शख्स जिस अंदाज में बीड़ी पी रहा है उसे देखकर लोग दंग है। हर कोई जानना चाहता है कि चाचा के इस स्वैग के पीछे का आखिर राज क्या है। इंटरनेट पर बुजुर्ग के इस वीडियो को देखकर लोग इनके फैन हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को sakhtlogg नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ये बाबूराव का स्टाइल है। इस वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियां भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि चाचा का क्या स्वैग है। वहीं एक अन्य ने लिखा है कि स्टाइल में रहने का।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS