Viral Video : बाबा ने गर्मी से बचने के लिए फिट किया अनोखा जुगाड़, वीडियो देख चकरा जाएगा सिर

यह तो हर कोई जानता है कि जुगाड़ (Jugaad) के मामलों में भारतीयों का कोई तोड़ नहीं है। फिर चाहे भारतीय दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो। वो अपने दिमाग का इस्तेमाल करके आइंस्टीन को भी पीछे छोड़ सकते हैं। जुगाड़ से जुड़े बहुत से वीडियो आपने भी देखे होंगे जिन्हें देख कर कई बार तो हमारी हंसी छूट जाती है। तो वहीं किसी जुगाड़ को देख कर हम हैरान रह जाते हैं। अब ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ने ऐसा दिमाग लगाया जिसे देख कर अच्छे से अच्छे इंजिनियर भी सोच में पड़ जाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक बुजुर्ग शख्स ने गर्मी से निजात पाने के लिए अनोखा जुगाड़ फिट किया है। गर्मी से बचने के लिए इस बुजुर्ग शख्स ने अपने सिर पर प्लास्टिक के हेलमेट के ऊपर एक सोलर पैनल (Solar Panels) लगाया हुआ है। फिर उसमें एक पंखा सेट कर रखा है, जो धुप से चलेगा। जब इस बारे में बुजुर्ग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब धुप में निकलता हूं तो इस पंखे से काफी राहत मिलती है। इसकी सारी हवा चेहरे पर आती है और चेहरा ही हमारे शरीर में सबसे ज्यादा जरुरी है। बुजुर्ग के किए गए इस जुगाड़ को देख कर बहुत से लोग हैरान रह गए हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। वायरल होने के बाद से इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोगों ने देख लिया है। हैरान हुए लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये टेक्नोलॉजी हमारे इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए। तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए इस बुजुर्ग शख्स को 'टेक्निकल बाबा' कहा है। तो किसी ने इस शख्स को अजूबा बाबा तक कह दिया है। इस जुगाड़ पर मिल रही तारीफ पर बुजुर्ग शख्स का कहना है कि उन्होंने कुछ नहीं किया है। आइडिया मिला और हमने कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS