Viral Video: बैल के लिए कर रहे थे चारे का इंतजाम, आया गुस्सा तो किया ये काम

Viral Video: सोशल मीडिया (social media) पर आपने शेर और भैंसों के वीडियो तो खुब वायरल (viral) होते हुए देखे होंगे। लेकिन इन दिनों शोशल मीडिया पर एक बैल का वीडियो तेजी से वायरस हो रहा है। ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी की आ बैल मुझे मार। इस वीडियो में यही कहावत सच होती दिख रही है। बैल की ताकत के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, वो कैसे चंद सेकेंड में पटक देता है, आज वो भी देख लीजिए।
वायरल हो रहे वीडियो में एक सफेद रंग का बैल दो आदमियों को ऐसे पटकता है कि देखकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा। इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में दिखता है कि मैदान में दो शख्स पेड़ से कुछ तोड़ रहे हैं। इस कोशिश में वो पेड़ की टहनी झुका देते हैं।
नेकी कर दरिया में डाल 😂 pic.twitter.com/x8l4fLNFwR
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 8, 2021
वहीं बैल ये सब देखता है और उसे ये देखकर गुस्सा आ जाता है। बैल गुस्से में दोनों को जबरदस्त टक्कर मारता है। दोनों उछलकर दूर जाकर गिर जाते हैं। ट्विटर पर ये वीडियो IPS दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, नेकी कर दरिया में डाल, वीडियो को अब तक 8.3K views मिले हैं। लोग कमेंट कर लिख रहे हैं, 'आ बैल मुझे मार।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS