Viral Video : नवरात्रि से पहले लोगों ने स्विमिंग पूल में किया गरबा, वीडियो देख भड़के यूजर्स बोले- कौन है ये...

Viral Video : नवरात्रि से पहले लोगों ने स्विमिंग पूल में किया गरबा, वीडियो देख भड़के यूजर्स बोले- कौन है ये...
X
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं और पुरुष पानी में गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन लोगों को इनका गरबा पसंद नहीं आया है।

कल से नवरात्रि (Navratri) का आगमन होने वाला है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस त्योहार को बहुत धूम-धाम से मनाया जाएगा। लोगों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर ली है। हर जगह की अलग-अलग परंपराएं होती हैं। खाना भी अलग होता है और गाना भी। यह तो आप जानते ही होंगे कि नवरात्र का त्योहार बिना गरबा (Garba) और डांडिया के अधूरा सा लगता है। आपने भी बहुत से लोगों को अलग-अलग तरीके से और अलग-अलग जगहों पर गरबा करते हुए देखा होगा। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग नए अंदाज में गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं। अगर आपको भी गरबा पसंद है तो शायद आपको ये वीडियो बहुत पसंद आए। लेकिन कुछ लोगों को ये वीडियो पसंद नहीं आया।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं और पुरुष स्विमिंग पूल में गरबा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। आपने अभी तक स्विमिंग पूल में लोगों को नहाते हुए और मौज-मस्ती करते हुए तो देखा होगा। लेकिन डांस करते और उसमें भी गरबा डांस करते हुए शायद ही आपने कभी किसी को देखा होगा। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बजता हुआ सुनाई दे रहा है। आप देख सकते हैं कि स्विमिंग पूल में खड़ी महिलाएं मस्ती में झूमती हुई दिख रही हैं। इस तरह का अनोखा गरबा शायद ही आपने पहले देखा होगा। बता दें कि यह वीडियो राजस्थान के उदयपुर का है। जहां गरबा का आयोजन स्विमिंग पूल में किया गया है।

सोशल मीडिया पर चल रहा यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। जबकि बहुत से लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियां भी दी है। कुछ लोगों को गरबा का यह अनोखा पसंद आ रहा है तो कुछ को नहीं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि पागलपंती की हद नहीं। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि कौन हैं ये लोग... कहां से आते हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि इंसान के पागलपन की कोई सीमा नहीं।

Tags

Next Story