शीशे में खुद को देखकर कुत्ते ने दिया ऐसा रियेक्शन, वीडियो देखकर आपको भी हो जाएगा प्यार

शीशे में खुद को देखकर कुत्ते ने दिया ऐसा रियेक्शन, वीडियो देखकर आपको भी हो जाएगा प्यार
X
इस वीडियो में खुद को वो पहली बार शीशे में देख रहा है जिसके बाद उसका रियेक्शन देखने लायक है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक प्यारे से डॉगी का वीडियो काफी वायरल (Puppy Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में खुद को वो पहली बार शीशे में देख रहा है जिसके बाद उसका रियेक्शन देखने लायक है। दरअसल जानवरों ने कभी भी शीशा नहीं देखा होता है, इसलिए अगर कभी उनके सामने शीशा रख दिया जाए तो उनका रियेक्शन वाकई हैरान करने वाला होता है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक डॉगी खुद को पहली बार शीशे में देख रहा है और पहली बार गजब का रियेक्शन दे रहा है। बता दें कि वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुत्ता शीशा देख रहा है और फिर अपने आप को देख रहा है। पहले तो वो अपना एक पैर उठाता है तो भी शीशे में देखता है, ऐसे ही एक-एक करके वो खुद इसकी पुष्टी करने लगता है कि वाकई शीशे के पीछे कोई दूसरा डॉगी भी है। जी हां! इस प्यारे से कुत्ते को लगता है कि उसके अलावा दूसरा डॉगी है जो हूबहु उसके जैसा है और उसके जैसे ही कर रहा है।

ये 39 सेकेंड का वीडियो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा। अभी तक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं। साथ ही लोग इस वीडियो को खासा पसंद भी कर रहे हैं। इसे ट्विटर पर @buitengebieden_ नाम के यूजर ने शेयर किया है, साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि, डॉगी खुद को पहली बार शीशे में देख रहा है.. साथ ही उन्होंने स्माइली वाला इमोजी भी शेयर किया है।

Tags

Next Story