Viral Video : Ghaziabad के रामलीला मैदान में झूला टूटने से बड़ा हादसा, 2 बच्चों समेत चार लोग घायल

Viral Video : Ghaziabad के रामलीला मैदान में झूला टूटने से बड़ा हादसा, 2 बच्चों समेत चार लोग घायल
X
गाजियाबाद के घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर देर रात एक झूला टूटने की वजह से चार लोग घायल हो गए।

गाजियाबाद (Ghaziabad) के घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में लगे मेले में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक झूला टूटने से दो बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए। इसके हादसे के बाद मेले में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज करके उन्हें छुट्टी दे दी है।

बताया जा रहा है कि रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में गोल घूमने वाले एक कप नूमा झूले का एक कप टूट कर नीचे गिर पड़ा। इस कप में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे। जिसमें बच्चे और महिला भी शामिल थे। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग झूला झूल रहे हैं। तभी तेज स्पीड में चल रहे झूले का कप टूटकर पलट जाता है। जिसके बाद चारों लोग वहां लगी लोहे की रेलिंग से जाकर टकरा जाते हैं और घायल हो जाते हैं। लेकिन इस हादसे का जिम्मेदार कौन है क्योंकि पीड़ित परिवार ने कहना कि हमने पहले ही इसकी जानकारी दी थी कि झूले में कुछ समस्या है। लेकिन झूले वाले ने सब ठीक होने का हवाला देकर इसे नजरंदाज कर दिया और इसके बाद ये हादसा हो गया।

हालांकि गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। इस मामले में सीओ प्रथम अंशु जैन का कहना है कि घायल अब खतरे से बाहर हैं। प्रशासन की ओर से तैनात मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी गई हैं। सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। वहीं समिति ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी झूलों को बंद करा दिया है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags

Next Story