Viral Video: एक बत्तख को पकड़ने के लिए पूल में कुदे तीन टाइगर, फिर भी रहे हाथ खाली- देखें वीडियो

जंगली जानवरों के वीडियो (Wild Animals Video) अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) होते रहते है। इन जानवरों में शेर, कुत्ता, बिल्ली या फिर पक्षियों से संबंधित वीडियो लोगों को खासे पसंद आते हैं। इसमें कुछ बेहद ही खरतनाक तो कुछ मन को सुकून देने वाले होते हैं। इन्हीं में शेर, चीता, तेंदुआ और बाघ को दूसरे जानवरों का या पक्षियों का शिकार अक्सर देखा होगा। शायद ही कभी ऐसा होता होगा कि कोई जानवर इन खतरनाक जानवरों से बच निकले।
इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक बत्तख को अपना शिकार बनाने की फिराक में तीन टाइगर जी जान से लगे हैं लेकिन उन्हें कामयाबी मिलना मुश्किल लग रहा है। ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि कैसे एक पूल में तीन-तीन टाइगर घुस कर एक बत्तख को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बत्तख कैसे तीन टाइगर्स पर भारी पड़ती नजर आ रही है। टाइगर पूल में घुसते हैं और फिर बारी-बारी से उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं। लेकिन बत्तख हर बार उन्हें चकमा देकर निकल जाती है। हालांकि, आखिर में एक टाइगर उसे पकड़ ही लेता है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर beauty.wildlifee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स हमेशा की तरह खूब रियेक्शन दे रहे हैं। अभी तक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं। ये वीडियो दो दिन पहले शेयर किया गया था, जो कि काफी रोमांचक लग रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS