Viral Video : मर्सिडीज कार से टक्कर के बाद ट्रैक्टर का हुआ बुरा हाल, देखें खौफनाक एक्सीडेंट का वीडियो

साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) तो आपको याद ही होंगे। जिनकी मर्सिडीज (Mercedes) बेंज कार डिवाइडर से टकरा गई थी और उसके बाद उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद मर्सिडीज जैसी कार पर काफी प्रश्न भी खड़े हो गए थे। लेकिन अब सोशल मीडिया पर मर्सिडीज कार और ट्रैक्टर की टक्कर का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि मर्जिडीज से टकराने के बाद ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया। खबरों के मुताबिक, वायरल हो रही यह घटना आंध्र प्रदेश में तिरुपति (Tirupati) के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड की है। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि यह ट्रैक्टर रॉन्ग साइड में जा घुसा था। जिसके बाद मर्सिडीज और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद मर्सिडीज के सिर्फ आगे का हिस्सा ही क्षतिग्रस्त हुआ। लेकिन ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। इस घटना में ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आई है। जबकि कार में सवार लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं।
इस खौफनाक एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। ट्विटर पर यह वीडियो को आईआईएस अधिकारी गुरमीत सिंह ने शेयर किया है। इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि मर्सिडीज से टक्कर के बाद दो हिस्सों में टूट गया ट्रैक्टर। घटना के बाद लोगों को साइरस मिस्त्री की याद आ गई। वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने लाखों बार देख लिया है और इस वीडियो को देखकर हैरान हो रहे हैं। इस घटना को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना खतरनाक हुआ होगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ट्रैक्टर का इंजन वाला हिस्सा एक तरफ पड़ा है, जबकि ड्राइवर सीट वाला हिस्सा दूसरी तरफ है।
मर्सिडीज से टक्कर के बाद दो हिस्सों में टूट गया ट्रैक्टर...
— Gurmeet Singh, IIS 🇮🇳 (@Gurmeet_Singhhh) September 27, 2022
घटना के बाद लोगों को 'साइरस मित्री' की याद आ गई...
Location: Near #Tirupati, #Andhraprdesh, #India pic.twitter.com/2jQaNJMbm5
सोशल मीडिया पर लोग वीडियो देखने के बाद मर्सिडीज की तारीफ कर रहे हैं। जबकि कुछ लोग मजे लेने से भी नहीं चूक रहे हैं। हालांकि यह घटना बेहद दुखद है। इस तरह की घटना में किसी की भी जान जा सकती है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मजबूती का नाम मर्सिडीज। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि भैया ये दीवार टूटती क्यों नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS