Viral Video : पैर छूते ही भक्त को आशीर्वाद देने के लिए खड़े हुए बप्पा, लोग बोले- अद्भुत, देखें वीडियो

पूरे देशभर में अगले 10 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम दिखने वाली है। कल यानि 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन बहुत से लोगों ने अपने घरों में बप्पा को विधि-विधान के साथ विराजमान किया। गणपति को मनाने के लिए बप्पा के भक्त उन्हें उनका पसंदीदा भोग, फल, फूल चढ़ा रहे हैं। हर जगह बप्पा के जयकारों के साथ मंगलमूर्ति गौरी गणेश की अनोखी और मनमोहक मूर्ति देखने को मिल रही है। किसी ने अपने घर पर पुष्पा राज वाले गणपति विराजमान किए हैं। तो कोई लालबाग के राजा के जैसे गणपति लेकर आया है। बप्पा की ऐसी-ऐसी प्रतिमा देख कर भक्त खुशी से झूम रहे हैं। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर भी बप्पा की एक ऐसी प्रतिमा वायरल हो रही है जिसे देख कर आप भी खुश हो जाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बप्पा अपने भक्तों के पैर छूते ही उन्हें खड़े होकर आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं। अगर आपको हमारी बातों पर विश्वास नहीं है तो आप खुद इस वायरल हो रही वीडियो (Viral Video) को देख सकते हैं। लेकिन फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर ये वीडियो कहां का है। गौरी गणेश का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में भी दिख रहा है कि गणपति जी की एक बड़ी सी मूर्ति सिंहासन पर बैठी दिखाई दे रही है। इस बीच एक भक्त मूर्ति के पास खड़ा नजर आता है और गणेश जी के पैर छूने लगता है। तभी बप्पा (Bappa) अपने सिंहासन से उठकर खड़े हो जाते हैं और भक्त को आशीर्वाद देने लग जाते हैं।
Simple engineering technique that makes the idol so meaningful!
— Harsh Goenka (@hvgoenka) August 31, 2022
Happy Ganesh Chaturthi pic.twitter.com/rbvpnlTQLA
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि सिंपल इंजीनियरिंग तकनीक से मूर्ति कितनी मीनिंगफुल हो गई। इस वीडियो को अब तक कई हजार लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये वीडियो कहां का है, मूर्ति बहुत ही अद्भुत है। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि क्या गजब की क्रिएटिविटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS