Viral: शख्स ने चलती कार के ऊपर लगाए पुश-अप्स, Video वायरल होने के बाद केस दर्ज

Viral: शख्स ने चलती कार के ऊपर लगाए पुश-अप्स, Video वायरल होने के बाद केस दर्ज
X
Viral: सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चलती कार की छत पर युवक शराब पीते और पुश-अप मारते हुए आसानी से देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आप भी देखिये यह वायरल वीडियो...

Viral: कानून को ताक पर रख कर लोग अपनी मनमर्जी करते हुए नजर आते रहते हैं। गुरुग्राम की सड़क पर कानून के डर से बेखौफ युवक चलती कार की छत पर पुश-अप मारते और शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, उसके साथी को भी अरेस्ट किया है। कार मालिक पर 6500 रुपये का चालान भी काटा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना गुरुग्राम के साइबर हब इलाके की है, जहां सामने आए वीडियो में चलती ऑल्टो कार पर एक शख्स खिड़की से निकलकर छत पर बैठता दिखाई देता है। इसके बाद शराब की बोतल निकालकर शराब पीता है। शख्स इसके बाद चलती कार की छत पर पुश-अप मारता दिखाई देता है। इस दौरान कार में सवार अन्य तीन युवक खिड़की पर बैठे नजर आ रहे हैं और शराब पी रहे हैं।

यह भी पढ़े: Helen के गाने पर बुजुर्ग महिला ने किया डांस, लोग बोले- इस उम्र में भी ऐसी एनर्जी

पुलिस ने मंगलवार को डीएलएफ फेज 3 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 279, 336, मोटर वाहन अधिनियम की 184 और 188 और पंजाब आबकारी अधिनियम 1914 की 72 सी के तहत मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने गुरुग्राम में दो आरोपियों को इस घटना के सिलसिले में हिरासत में लिया है। इनमें से एक आरोपी चलती कार की छत पर शराब के नशे में पुश अप्स लगाते और दूसरे आरोपी को धक्का मुक्की करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है।

कार उधार पर लेकर हुड़दंग

पुलिस ने कहा कि आरोपी कार को गुरुग्राम के शंकर चौक से गोल्फ कोर्स रोड की ओर तेजी से चला रहे थे। मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान दयाचंद और सूरज डागर के रूप में हुई है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी दया ने बताया की उसने अपने चचेरे भाई से कार उधार ली थी। पुलिस बताया कि कार मालिक का भी चालान काटा गया है। उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई चल रही है।

Tags

Next Story