Viral Video: चलती ट्रेन में चढ़ रही थी महिला, पैर फिसला और फिर बड़ा हादसा...

इन दिनों एक वीडिया काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है, ये वीडियो एक महिला से जुड़ा है। महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी कि अचानक उसका पैर फिसला और वो ट्रेन से गिर गई। दरअसल महिला भागते हुए चलती हुई ट्रेन में चढ़ रही थी, उसने सोचा की वो आराम से ट्रेन में चढ़ जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि उसका पैर फिसला और वो सीधे ट्रेन के नीचे गिर गई। गनिमत रही कि वहां मौजूद आरपीएफ जवान ने उसकी जान बचा ली और वो बाल-बाल बच गई।
भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा चलती ट्रेन में न चढ़ने और न ही उतरने की सलाह दी जाते है लेकिन अधिकांश लोग इस सलाह को नहीं सुनते हैं। बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो को भारतीय रेलवे ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "रेल कर्मचारी की सतर्कता और तत्परता से बची यात्री की जान! छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला अचानक नीचे गिर गई। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मचारी ने तत्परता से उसकी जान बचाई। चलती हुई ट्रेन में ना चढ़ें/उतरें, यह जानलेवा हो सकता है।"
रेल कर्मचारी की सतर्कता और तत्परता से बची यात्री की जान!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 31, 2022
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला अचानक नीचे गिर गई। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मचारी ने तत्परता से उसकी जान बचाई।
चलती हुई ट्रेन में ना चढ़ें/उतरें, यह जानलेवा हो सकता है। pic.twitter.com/1Aq2hxZNTp
बता दें कि, वायरल वीडियो में देखेंगे कि प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन खड़ी है, चारों तरफ यात्री दिख रहे हैं। तभी ट्रेन चलने लगती है और जब उसकी स्पीड तेज हो जाती है तो एक महिला आती है और वो चलती हुई ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करती है कि तभी उसका पैर फिसलता है और वो नीचे गिर जाती है। ये देख आसपास सभी यात्री डर जाते हैं लेकिन इस बीच एक आरपीएफ जवान की जैसे ही नजर महिला पर पड़ती है वो बिना सोचे समझे महिला को अपनी सूझबूझ से बचाता है। वहीं सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स जवान की तारीफ कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS