Zomato Viral Video : महिला ने की Food Delivery Agent की जमकर सुताई, गुस्साए लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

आजकल व्यस्त जिंदगी के चलते बहुत सी चीजे ऑनलाइन हो गयी है। जिनमें से एक है खाने का ऑर्डर करना भी यानी की ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery)। बहुत से लोग अपने घर और ऑफिस में बैठे-बैठे ही खाना ऑर्डर कर देते हैं। इसके लिए बहुत सी ऐप भी हैं। आपका खाना भी आपको जल्द से जल्द मिल जाए इसके लिए फूड डिलीवरी (Food Delivery) एजेंट भी बारिश, धूप, ठंड या फिर ट्रैफिक कुछ भी हो। सब का सामना करते हुए आपके पास पहुंच जाते हैं। इस तरह के कई वीडियो भी अपने देखे होंगे। अपने काम के प्रति इनकी लगन देखते हुए यूजर्स की हमदर्दी हमेशा इनके साथ बनी रहती है। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक फूड डिलीवरी एजेंट को पीटा जा रहा है। इस वीडियो में आपको 2-3 डिलीवरी एजेंट्स और 2 लड़कियों खड़े हुए दिखाई दे रहे होंगे। इन लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है लेकिन वो बात क्या है ये नहीं पता चल पा रहा। क्योंकि इस वीडियो से आवाज को हटा दिया गया है। जिस की वजह से इन लोगों के बीच हो रही बात को नहीं सुना जा सकता। तभी बात करते-करते वहां खड़ी एक महिला अचानक से वहीं मौजूद जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट को जूते से पीटने लगती है। जबकि ये डिलीवरी एजेंट एक बार भी वीडियो में मुंह खोलते हुए नहीं नजर आता।
Hello @zomatocare @zomato
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) August 22, 2022
Can anyone hit ur delivery executives like this anywhere? This delivery boy was delivering @bogas04 order (#4267443050) when she hit him with her shoes. He's crying. It happened 6 days ago. No update from you yet. Why? How can she hit like that? pic.twitter.com/8s64jcoXYb
सोशल मीडिया (Social Media) पर यह डिलीवरी एजेंट को सड़क के बीच में पीटने का चौंकाने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल होने के बाद इस वीडियो ने हंगामा मचा दिया है। इसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है वहीं बहुत से लोग जोमैटो से सवाल भी कर रहे हैं कि क्या कोई भी इस तरह उनके डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को मार सकता है। इसके बाद जोमैटो ने इस पर जवाब देते हुए वीडियो को शेयर करने वाले यूजर का धन्यवाद देते हुए मामले की छानबीन करने का भरोसा दिलाया है। बहुत से लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि महिला को इस तरह से एक डिलीवरी एजेंट को चप्पलों से नहीं पीटना चाहिए था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS