Viral Video : रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते नजर आए लड़के, फिर हुआ कुछ ऐसा जिस पर नहीं होगा यकीन

Viral Video : रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते नजर आए लड़के, फिर हुआ कुछ ऐसा जिस पर नहीं होगा यकीन
X
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख कर हर कोई हैरान रह गया है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर फेमस होने के लिए आजकल लोग कुछ न कुछ करते ही रहते हैं। कभी कोई गाना गा कर दिखाता है तो कभी कोई स्टंट करता हुआ नजर आता है। सिर्फ सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अपनी जान को भी जोखिम में डाल देते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक चौंकाने वाला स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल (Viral Video) होने के बाद इन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक बाइक पर बैठे हुए और उसे रेलवे ट्रैक पर दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। सोचिए अगर इसी बीच कोई ट्रेन आ जाती तो फिर क्या होता। शायद इन तीनों युवकों की जान तक को बचाना मुश्किल हो जाता। सिर्फ इतना ही नहीं एक इनमे से एक युवक तो चलती बाइक के बीच में खड़ा भी होता है। वहीं एक बाइक चला रहा है और तीसरा पीछे बैठा है। जबकि एक अन्य शख्स इनकी वीडियो बना रहा है। इस वीडियो के लिए ऐसा कहा जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर का है।

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। वीडियो को देख कर यह अंदाजा लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि ये सब किस तरह से अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर बवाल मच गया और पुलिस ने इन तीनो युवकों को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि एमवी एक्ट के तहत इन का चालान काटा गया है और सबको गिरफ्तार भी कर लिया गया है। फिलहाल अभी मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि स्टंट को लेकर इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की बहुत सी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Tags

Next Story