Wild Life Video: बच्चे को बचाने के लिए Crocodile के आगे कूदी मां हिरनी, फिर जो हुआ...

Wild Life Video: बच्चे को बचाने के लिए Crocodile के आगे कूदी मां हिरनी, फिर जो हुआ...
X
Wild Life Video: वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें शेर या बाघ द्वारा छोटे जानवरों का शिकार करते हुए हमने अक्सर देखा होगा है, लेकिन इस वीडियो को देखकर आपकी आंखे भर आएगी। देखिए वीडियो...

Wild Life Video: सोशल मीडिया पर एनिमल से रिलेटेड कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो जानवरों की जीवन शैली को बताती हैं, तो उन्हीं में कुछ वीडियो ऐसी होती हैं, जो मायूस कर देती हैं। जंगल में छोटे जानवरों को बड़े जानवरों से खुद को बचा कर रखने के लिए हमेशा चौकान्ना रहना पड़ता है। भोजन की खोज में निकले छोटे जानवर खुद भोजन का हिस्सा बन जाते हैं।

छोटे जानवरों की पानी में चलने की गति धीमी हो जाती है। जंगल के बीच जमीन पर एक बार हिरण खुद को बचा लेते हैं, लेकिन पानी में उतरने के बाद इनकी रफ्तार बहुत कम हो जाती है, जिसके कारण ये पानी में रहने वाले जानवरों का शिकार हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर हिरण का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद मौत को गले लगा लेती है।

मगरमच्छ ने हिरण को बनाया अपना शिकार

वाइल्ड लाइफ के कई वीडियो हमारे सामने आते हैं। वायरल क्लिप में हिरण के झुंड से एक छोटा हिरण तालाब के पानी में दौड़ते हुए जा रहा होता है, तभी उसकी मां उसके पीछे पानी में उतर आती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मगरमच्छ तेज रफ्तार से छोटे हिरण की तरफ आ रहा होता है। उसी समय हिरनी मां मगरमच्छ के सामने आ जाती है और उसका शिकार बन जाती है। क्लिप में आगे आप देख सकते हैं कि छोटा हिरण पानी से बाहर निकल कर मायूस आंखों से अपनी मां को खोज रहा होता है।


Also Read: तेंदुए ने पेड़ से छलांग लगाकर हिरण पर किया हमला, दबोच ली गर्दन

इस वीडियो को Wildlife011 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि एक मां अपने बच्चे के लिए खुद को कुर्बान कर देती है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Tags

Next Story