Viral Video: आंटी ने बारात में किया ऐसा डांस, लटके झटकों को देखने के लिए लग गई बारातियों की भीड़, अब वायरल हुआ धमाकेदार वीडियो

सीजन शादियों का है और भाई साहेब इंटरनेट तो भरा पड़ा है शादियों के चमक धमक वाले अजीबोगरीब और लल्लनटॉप वीडियोस से। ऐसे में लगातार दूल्हा-दुल्हन, जयमाला और बारात के वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ दूल्हा दुल्हन के डांस वाले वीडियो ने नेटिज़ेंस के दिल जीत लिए हैं। कई ऐसे भी वीडियो वायरल (Video Viral) हैं जिन में आपको महिला या पुरुष एनर्जी से भरपूर हाहाकारी डांस करते नज़र आ रहे हैं। सब से बड़ी बात शादी और बारात में यही लोग जान डालते हैं, आपको कुछ याद रहे या न रहे इन लोगों के डेस और डांस स्टेप्स मानो हमेशा हे याद रहेंगे। ऐसी जबरजस्त डेस वाले वीडियो तभी जयादा एते हैं जब कोई नयानवेला डांसर बारात की पिच पर बैटिंग तरता है और उलटे पुल्टे शॉर्ट्स लगता है। तो जरा अब आप व् देख लीजिए वो हाई वोल्टेज आंटी का हाहाकारी डांस वीडियो।
शादी-बारात का मज़ा हे Dj और डांस से है। कुछ लोग तो बारात ही जाते हैं अपना हिडन टैलेंट दिखने और वायरल होने के लिए। आज तक आपने नागिन डांस में लड़कों को ज़मीन पर लोट क्र डांस करते हुए खूब देखा होगा लेकिन क्या कभी किसी महिला का हाहाकारी डांस देखा है, तो ये देख लिजिए। इस महिला की डांस देख सरे बाराती हैरान हैं। ये नमहिला ऐसा डांस करने मई लगी है की किसी और को Dj की गाड़ी के पैसा डांस करने का मौका हे नहीं दे रही है। महिला का मूड लगता है किसी को डांस नहीं करने देने का है, आज केवल वही डांस करेगी। आप देख सकते हैं की इस महिला के पास जो भी डांस करने आता है उसे ये धक्का मर क्र गिरा देती है और खुद डांस करने में लगी रहती है। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल है और लोग इसे बड़े मज़े ले कर देख रहे हैं।
कुछ सेकंड का महिला का यह वीडियो इंटरनेट (Video Internet) पर तहलका मचा रहा है। इंस्टाग्राम पर महिला का वीडियो 'ये अप्पन का एरिया है' के कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है। 5 दिन पहले उपलोड हुई इस वीडियो को 72000 से अधिक लोग लिखे क्र चुके हैं और ये संख्या तेजी से बढ़ रही है। वीडियो पर ढेरों कमैंट्स भी हो रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया की आज सिर्फ अपुन हे डांस करेगा। वहीँ दूसरा कमेंट आंटी को फुल जोश मई बता रहा है। एक ने यहाँ तक कह दिए की आंटी के अंदर दया बेन की आत्मा आगे है। तो सब मेलिकार यह समझा जा सकता है की इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS