शादी से पहले दुल्हन की एंट्री पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा Video

शादी से पहले दुल्हन की एंट्री पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा Video
X
एक दुल्हन अपने मन मुताबिक एंट्री लेना चाह रही है लेकिन किसी बात पर ये कहा जाने लगता है कि उसकी एंट्री किसी फिल्मी गाने के साथ लेनी पड़ेगी। इस पर दुल्हन को काफी गुस्सा आ जाता है

सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब कौन सी चीज वायरल (Viral) हो जाए इसका कुछ कह नहीं सकते। ऐसा ही एक दुल्हन इन दिनों काफी वायरल हो रही है। पहले समय में दुल्हने सजती सवरती थीं और चुप चाप जो भी घर वाले करते हैं होने देती है और शादी के मंडप में आकर बस शादी करती थीं। लेकिन समय के बदलाव के साथ आज की दुल्हनें काफी क्रेटिव हो गईं हैं। वो अपने मेकअप (MakeUp) से लेकर कपड़ों तक की सारी तैयारियां अपनी पसंद का करती हैं। लेकिन इन सब के अलावा अब तो वो भी खुद इंतजाम करती हैं कि मंडप तक उनकी एंट्री किस तरह की होगी। इसका वो बहुत ज्यादा ख्याल रखती हैं कि उनकी एंट्री के समय किस तरह का म्यूजिक होगा या फिर किस तरह से वो मंडप तक एंट्री करेंगी।

इसी कड़ी में जिस दुल्हन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है दरअसल उसमें वो भी कुछ इसी तरह की बात करती नजर आ रही है। वो बखूबी जानती है कि उसकी एंट्री किस तरह से शानदार हो सकती है। तभी तो वो सबसे जिद करती है कि वो एंट्री किसी गाने पर नहीं बल्कि ढोल की ताप पर करेगी।

बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक दुल्हन अपने मन मुताबिक एंट्री लेना चाह रही है लेकिन किसी बात पर ये कहा जाने लगता है कि उसकी एंट्री किसी फिल्मी गाने के साथ लेनी पड़ेगी। इस पर दुल्हन को काफी गुस्सा आ जाता है और कहती है कि मुझे किसी गाने पर नहीं बल्कि ढोल की ताप पर एंट्री लेनी है।

ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कई लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वहीं दुल्हन अपने इवेंट मैनेजर से कहती है कि उसे सिर्फ ढोल पर ही एंट्री लेनी है। लेकिन जब इवेंट मैनेजर कहता है कि उसे इसके लिए लड़के वालों से बात करनी होगी तो वो काफी नाराज हो जाती है। और वो गुस्से में कहती है कि उसे कुछ नहीं मालूम वो बस ढोल पर ही एंट्री लेगी। साथ ही वो धमकी भी देती जिसे सुन सभी सहम जाते हैं। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर विटी वेडिंग नाम के एक यूजर ने शेयर किया है।

Tags

Next Story