Video Viral: वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन आपस में बुरी तरह भिड़े, स्टेज पर खूब चले चाटें

Video Viral: वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन आपस में बुरी तरह भिड़े, स्टेज पर खूब चले चाटें
X
दरअसल इस वीडियो में वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन आपस में भिड़ पड़ते हैं, बात इतनी बढ़ जाती है कि थप्पड़ और चाटें बरसने लगते हैं।

शादियों (Wedding) से जुड़े कई वीडियो अक्सर ट्रेंड (Video Trend) में रहते हैं। शादी की रस्में, डांस और मस्ती मजाक से जुड़े कई वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। लेकिन अगर इन्हीं रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन में जबरदस्त लड़ाई (Bride-Groom Fight) देखने को मिले तो शायद ही कोई इस पर यकीन करे। दरअसल इन दिनों कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शादी के दौरान स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन आपस में भिड़ जाते हैं।

दरअसल इस वीडियो में वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन आपस में भिड़ पड़ते हैं, बात इतनी बढ़ जाती है कि थप्पड़ और चाटें बरसने लगते हैं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो जाता है। वीडियो में आप देखेंगे कि वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर होते हैं, उनके साथ रिश्तेदार भी होते हैं। वहीं जब दूल्हा आगे आकर दुल्हन को मिठाई खिलाता है लेकिन दुल्हन मिठाने खाने से इनकार कर देती है। इसके बाद दूल्हा इस बात से चिढ़ जाता है और मिठाई को उसके ऊपर फेंक देता है। दुल्हन को भी गुस्सा आता है और वो भी मिठाई दूल्हे के ऊपर फेंक मार दी है। दुल्हन का ऐसा बर्ताव देख दूल्हा गुस्से में बौखला जाता है और दुल्हन पर थप्पड़ों और चांटों की बरसात कर देता है।

इस वीडियो को फेसबुक पर एक यूजर द्वारा शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं अन्य यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Tags

Next Story