Video Viral: जयमाला के दौरान 90 डिग्री तक झुक गई दुल्हन, दुल्हे ने ऐसे किया रियेक्ट

Video Viral: जयमाला के दौरान 90 डिग्री तक झुक गई दुल्हन, दुल्हे ने ऐसे किया रियेक्ट
X
वायरल वीडियो में जयमाला के दौरान दूल्हे से मजे लेने के लिए दुल्हन अपनी पतली कमर का फायदा उठाती है और जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले में जयमाला डालने के लिए आगे बढ़ता है तो दुल्लन पहले तो थोड़ा झुकती है लेकिन कुछ देर बाद दुल्हन पूरी 90 डिग्री में पीछे की तरफ छुक जाती है।

आए दिन इंटरनेट पर दूल्हा-दुल्हन के कई सारे वीडियो वायरल (Bride-Groom VideoViral) होते रहते हैं। इन्हीं में से एक है जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन के हंसी-मजाक का वीडियो जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इस वीडियो ने सनसनी मचाई है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि इस वायरल वीडियो (Viral Video) में जयमाला के दौरान दूल्हे से मजे लेने के लिए दुल्हन अपनी पतली कमर का फायदा उठाती है और जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले में जयमाला डालने के लिए आगे बढ़ता है तो दुल्लन पहले तो थोड़ा झुकती है लेकिन कुछ देर बाद दुल्हन पूरी 90 डिग्री में पीछे की तरफ छुक जाती है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर दिल्ली-एनसीआर की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट पारुल गर्ग ने अपने पेज से शेयर किया है। इस दुल्हन को पारुल ने खुद तैयार किया है। वीडियो में जयमाला का ये वीडियो देखना काफी मजेदार है, इस पल को हर कोई इंजॉय कर रहा है।

वीडियो शेयर कर मेकअप आर्टिस्ट पारुल गर्ग ने कैप्शन में लिखा कि 'बेंड इट लाइक'। वहीं जब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है तब से ही ये काफी वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'दीदी योगा टीचर हैं', तो दूसरे यूजर ने लिखा कि हे भगवान! जीवन में पहली बार मैट्रिक्स वाली दुल्हन देखी है।

Tags

Next Story