Video Viral: शादी में पंडित ने पूछा 'सबसे बड़ा नशा क्या है?' दूल्हे का जवाब सुन हर कोई लगाने लगा ठहाके

Video Viral: शादी में पंडित ने पूछा सबसे बड़ा नशा क्या है? दूल्हे का जवाब सुन हर कोई लगाने लगा ठहाके
X
पंडित जी दूल्हे से पूछते हैं कि सबसे बड़ा क्या है? बिना सोचे समझे दूल्हा खाने को सबसे बड़ा नशा बताता है। दूल्हे का जवाब सुनकर दुल्हन के साथ सभी ठहाके लगाने लगता है।

शादी के वीडियो (Wedding videos) इंटरनेट पर हिट हैं, जिसमें दूल्हे और दुल्हन के कई मजेदार और दिलचस्प वीडियो वायरल (Bride-Groom Video Viral) होते रहते हैं। वहीं आम तौर पर भारतीय शादियों (Indian Wedding) में कई रीति-रिवाजों और परंपराएं होती हैं। इसलिए आप भारतीय शादियों में कभी बोर नहीं हो सकते। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

ये वीडियो भी एक शादी के दौरान का वीडियो है। जहां पंडित जी दूल्हे से कुछ मजेदार सवाल पूछते हैं। ये सवाल नशे से जुड़ा है। मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं, और सभी रिती रिवाजों को पूरा कर रहे हैं। तभी पंडित जी दूल्हे से पूछते हैं कि सबसे बड़ा क्या है? बिना सोचे समझे दूल्हा खाने को सबसे बड़ा नशा बताता है। दूल्हे का जवाब सुनकर दुल्हन के साथ सभी ठहाके लगाने लगता है।

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर kalyani_life नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा गया है कि फूडी पर्सन को टैग करें। इसके बाद ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में काफी वायरल हो रहा है।

वहीं अभी तक इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही कई लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया क्या बात है जबरदस्त जवाब। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं फूडी।

Tags

Next Story