Video: सब्जी में डाले दो टमाटर तो छोड़ गई पत्नी, अब पुलिस से कह रहा है मेरी बीवी को बुला दो

Video: सब्जी में डाले दो टमाटर तो छोड़ गई पत्नी, अब पुलिस से कह रहा है मेरी बीवी को बुला दो
X
Video: टमाटर के भाव बढ़ने की वजह से आम लोगों को ही नहीं बल्कि फूड बिजनेस करने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच टमाटर को लेकर एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देख आप माथा पकड़ कर बैठ जाओगे। देखिए वीडिये...

Video: किचन में पड़े-पड़े सड़ने वाले टमाटर इस समय किचन से पूरी तरह से गायब हो गया है। टमाटर के भाव इस कदर बढ़ गए हैं कि आम लोग इसे खरीदने से पहले अपने पूरे महीने का बजट देख रहे हैं। जैसे-तैसे करके अगर टमाटर खरीद भी ले तो घर से बाकी सब्जियां गायब नजर आएंगी। इसलिए लोग बिना टमाटर के गुजर- बसर कर रहे हैं। वैसे तो सोशल मीडिया पर टमाटर को लेकर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है, इसी बीच एक वीडियो और सामने आया है। जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे और आप कहेंगे महिला को ऐसा नहीं नहीं करना चाहिए था। उसे वापस आ जाना चाहिए।

टमाटर का यूज करना शख्स को पड़ा महंगा

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स को टमाटर का इस्तेमाल सब्जी में करना भारी पड़ गया। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में शख्स अपनी आप बीती बताता हुआ नजर आता है। शख्स कहता है कि मेरा ढाबा बस स्टैंड पर हैं। मैंने सब्जी में दो टमाटर डालें। इससे मेरी पत्नी नाराज हो गई। वह तीन दिन पहले सुबह करीब 10:30 बजे बच्ची को साथ बस में बैठकर कहीं चली गई है। तब से मैं परेशान हूं और बीते तीन दिन से उन्हें खोज रहा हूं।


Also Read: पाकिस्तान ने लॉन्च कर डाला Chandrayaan-3, वीडियो देख यूजर्स ने लगाए ठहाके

शख्स ने बताया कि उसने थाना धनपुरी में रिपोर्ट लिखवाई है और पुलिस से निवेदन किया है कि उसकी बीवी को जल्द से जल्द खोजा जाएं। लेकिन, अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। वीडियो में आप यह भी सुन सकते हैं कि जब कोई व्यक्ति उससे पूछता है कि तुम्हारी पत्नी क्यों गुस्सा हुई तो शख्स ने जवाब दिया कि सब्जी में टमाटर डालने पर वह गुस्सा हो गई और घर छोड़ कर चली गई।

इस वीडियो को rajsinghmedia नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते यूजर ने कैप्शन में लिखा कि,"टमाटर के चक्कर में बीवी गई हाथ से।"

Tags

Next Story