Viral Video: महिला ने बकरी के लिए खरीदा ट्रेन का टिकट, लोगों ने दी ईमानदारी की मिसाल

Train Ticket Video: आज के समय में लोग जाने अनजाने कई ऐसे काम करते हैं, जिसका प्रभाव समाज में देखने को मिलता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बहुत से लोग यह कहते हुए देखे व सुने जा सकते हैं कि मैने आजतक कभी कोई गलत काम नहीं किया। हम सभी ने ट्रेन में यात्रा करते हुए बिना टिकट यात्रा करते कई लोगों को देखा होगा। जब टीटी के आने का समय होता है, कभी बाथरूम में छिप जाते है, तो कभी इधर-उधर निकल जाते हैं। लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप तारीफ करते नहीं थकेंगे। नीचे देखिए वीडियो...
ईमानदारी की मिसाल
सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि वास्तविक जीवन में भी हम सभी कई ऐसे लोगों को देखते हैं, जो सक्षम होने के बाद भी जनरल डिब्बे का टिकट नहीं ले पाते। इधर-उधर चोरी छिपे पूरा सफर गुजार देते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने साथ ही साथ ले जाने वाले जानवर तक का टिकट भी खरीदते हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो में महिला अपना टिकट खरीदने के साथ ही बकरी का टिकट भी खरीदती है। आपको सुनने में अजीब लग सकता है कि बकरी का टिकट लेकिन यह सच है।
सच्चाई और मासूमियत बेशकीमती जेवर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ट्रेन में एक बकरी और एक युवक के साथ यात्रा कर रही है। तभी थोड़ी देर के अंतराल पर टिकट चेक करने के लिए टीटी आता है और महिला से टिकट मांगता है। तब महिला के साथ सफर कर रहा युवक टिकट निकाल कर टीटी को देता है। तब टीटी कहता है कि यह टिकट दो लोगों को नहीं बल्कि तीन लोगों का होता है। तब महिला कहती है कि इसमें बकरी का टिकट भी शामिल है।
बेहद खूबसूरत वीडियो
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) September 5, 2023
- ये महिला अपनी बकरी को ट्रेन में ले जा रही है.. और उसने अपनी बकरी के लिए टिकट भी खरीदा है
- जब वह टिकट कलेक्टर को जवाब देती है तो अपनी ईमानदारी पर महिला का गर्व देखिए pic.twitter.com/yLEy7AoxuS
नेटिजेंस कर रहे तारीफ
ईमानदारी की मिसाल देने वाले इस वीडियो को @ajaychauhan41 नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। विजया नाम के यूजर ने लिखा कि काश ऐसे हो ईमानदार और जिम्मेदार और लोग भी होते। नारायन नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग इस देश का गौरव हैं सरल, ईमानदार भारतीय।
Also Read: गर्मी से बचने के लिए लोगों ने गधे को बनाया पंखा, वीडियो देख घूम जाएगा दिमाग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS