Viral Video : ट्रेन की छत पर चढ़ने के लिए महिला ने लगाया जानलेवा जुगाड़, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

अगर आपने भी कभी ट्रेन (Train) में सफर किया है तो आपने देखा होगा कि कई बार ज्यादा भीड़ होने की वजह से लोगों को सीट नहीं मिल पाती। जिसकी वजह से लोग ट्रेनों में धक्का-मुक्की करते हुए नजर आते हैं। यहां तक की कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो ज्यादा भीड़ होने के बावजूद भी किसी न किसी तरह से ट्रेन में चढ़ने का जुगाड़ फिट कर ही लेते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला को कुछ ऐसा ही करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो (Viral Video) बांग्लादेश का बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक महिला को जगह न मिलने पर वह ट्रेन की छत पर चढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जैसे ही वो ट्रेन के ऊपर चढ़ने का फुल जुगाड़ (Jugaad) बैठा लेती है तभी उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिसे देख कर हंसी छूट जाएगी। अब एक नजर वीडियो पर डालिए और देखिए आखिर इस महिला ने ऐसा क्या किया।
वीडियो को देख कर अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे कि महिला किस तरह ट्रेन की छत पर बैठने के लिए प्रयास करती हुई दिखाई दे रही है। पहले से भी कुछ लोग ट्रेन की छत पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वो लोग उस महिला की मदद करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही यह महिला अपना पैर ऊपर की तरफ टिकाकर चढ़ने लगती है तभी वहां पर एक पुलिस वाला डंडा लेकर पहुंच जाता है। पुलिस वाले को देख कर महिला वापस प्लेटफॉर्म पर आ जाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को fresh_outta_stockz नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि बांग्लादेश के एक रेलवे स्टेशन पर एक और दिन। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। व्ही बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इतने सारे लोग छत पर कैसे बैठ सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि लगता है ट्रेन के ऊपर बैठने का पैसा कम लगता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS