Resign Video: बॉस ने कहा कुछ ऐसा कि महिला ने बिना वक्त गंवाए दे दिया इस्तीफा

Resign Video: बॉस ने कहा कुछ ऐसा कि महिला ने बिना वक्त गंवाए दे दिया इस्तीफा
X
Resign Video:सोशल मीडिया पर हमलोग इस्तीफे से जुड़े कई वायरल वीडियो या पोस्ट देखते रहते हैं। इनमें से कुछ इस्तीफे गुदगुदाते हैं, तो कुछ इस्तीफे देने के पीछे की वजह हैरान करने वाली होती है। एक ऐसा ही पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसक पढ़कर आप दंग रह जाएगें।

Resign Video: बदलते समय के साथ आजकल नौकरी की मांग बढ़ती जा रही है। कई लोग नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। दिन पर दिन नौकरी का मिलना काफी मुश्किल होता जा रहा है। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिलने के बाद उसे संभालकर रखना उससे बड़ी बात मानी जाती है। छोटी सी गलती के बदले आपको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ जाता है।

सबसे बड़ी बात तो तब होती है, जब आप कुछ दिन पहले नई जॉब ज्वाइन करते हैं और उसके बाद ही आपके बॉस आपको इस्तीफा देने की बाद कर दें तो यह हैरान कर देने वाली होती है। जॉब ज्वाइन करने और इस्तीफा देने का तो नाता पुराना है। कई बार इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जिस पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला इस्तीफा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

एक महिला कुछ दिन पहले ही अपनी जॉब को ज्वाइन करती है। उसके बॉस ने महिला से कुछ ऐसी बात कह दी कि महिला ने अगले ही पल नौकरी छोड़ दी। रेडिट नाम के प्लेटफॉर्म पर महिला ने इस पोस्ट को शेयर कर अपनी 3 दिन की पूरी जॉब जर्नी को लिखा औऱ लोगों से प्रश्न भी किया कि उसने जो किया वह सही था यह गलत।

Also Read: पेड़ से पत्तियां नोचकर भूख मिटा रहा शेर, नेटिजेंस ने कहा- सावन चल रहा है

उस महिला ने बताया कि उसने सोमवार को ऑफिस ज्वाइन किया था और बुधवार को बॉस ने उसे जॉब छोड़ने की बात कही दी। महिला ने कहा कि मैंने उससे पहले ही रिजाइन दे दिया था। कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि बॉस ने उसे मेंटल पेसेंट कहा। इसके पीछे की वजह थी कि उसने बाथरुम में 10 मिनट से ज्यादा का टाइम बिताया। महिला के बाथरुम में रहने का कारण सुनने की जगह बॉस ने कहा कि तुम मेरे से बहस कर रही हो और काम करने के लिए लायक नहीं हो। बॉस के इतना कहते ही महिला ने जवाब में कहा कि में इस्तीफा दे रही हूं।

Tags

Next Story