Video Viral: रिंग में लड़ते-लड़ते स्क्रिप्ट भूल गया रेसलर, फिर जो हुआ हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

WWE रेसलिंग (wwe wrestling) के दिवाने पूरी दुनिया में कई मिल जाएंगे। वहीं भारत में भी इसके दिवानों की संख्या काफी है, द ग्रेट खली (The Great Khali) की लड़ाई तो शायद कोई होगा जिसने नहीं देखी होगी। खली अपने खतरनाक दांव से सभी पहलवानों को चित कर देते हैं। एक वक्त ऐसा था जब खली के सामने कोई भी पहलवान नहीं टिकता था, फिर चाहे वो अंडरटेकर, जॉन सीना, ड्वेन जॉनसन, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन जैसे तमाम दिग्गजों को खली पटखनी दे देते थे। लेकिन कभी-कभी WWE की ये रेसलिंग रोमांच के साथ-साथ मजेदार भी हो जाती थी। इस दौरान कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता था जब कोई रेसलर इस तरह की रेसलिंग करता था जिसे देख हंसी छूट जाती थी।
हालांकि, WWE की अधिकतर फाइट्स स्क्रिप्टेड होती हैं, इसमें होने वाली फाइट, मारधाड़, खून खराबा सबकुछ दिखावे का होता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला है। जहां एक रेसलर रिंग में दूसरे पहलवानों से लड़ते हुए अपनी स्क्रिप्ट भूल जाता है और उसके बाद उसके साथ जो होता है उसे देख यूजर्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। अक्सर रिंग में दर्जनभर रेसलर आते हैं, लड़ते हैं। लेकिन अचानक कोई फाइटर लड़ते-लड़ते अपनी स्क्रिप्ट भूल जाए तो अनुमान लगा सकते हैं कि ये कितना मजेदार होगा।
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में रिंग में कुछ रेसलर लड़ रहे हैं, इस दौरान सभी रेसलर में wwe hall of fame बनने की होड़ मची होती है। wwe hall of fame में सभी रेसलर के बीच एक-दूसरे को रिंग से बाहर फेंकने की होड़ मची होती है, तभी अचानक एक रेसलर अपनी स्क्रिप्ट भूल जाता है और उसे दूसरा रेसलर अपनी बाजुओं में दबोच कर बाहर फेंक देता है। इस पूरे घटना क्रम को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, "अंडरस्टैंडिंग देख रहे हो।" अभी तक इस वीडियो को बीस हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही कई लोग इस पर जमकर रियेक्ट भी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS