Video: 'लप्पू सा सचिन, झींगुर सी शक्ल' पर बना गाना, लोगों का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

Video: प्यार में पड़ा इंसान पागल हो जाता है ये बात पूरी तरह से सच साबित भी हो गई है। हम सभी लोग किसी न किसी के मुंह से अक्सर सुनते रहते हैं कि प्यार में पड़ा इंसान क्या ही करेगा उसको सिर्फ वही इंसान दिखाई और सुनाई देता जिससे वह प्यार करता है।
इस बात का जीता -जागता उदाहरण सचिन और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी है। पाकिस्तान से आई सचिन के लिए भारत आई सीमा के चर्चे हर तरफ है। जिस दिन से सीमा के भारत आने की बात सामने आई तब से लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है। इसी बीच सचिन की एक पड़ोसी ने मीडिया को इंटरव्यू दिया था, जिसमें वह सचिन और सीमा की क्लास लगाती हुई नजर आई थी। इंटरव्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि लोग इस वीडियो पर अलग-अलग तरीके से कॉन्टेंट बनाने लग गए। इंटरव्यू में महिला ने कहा था कि क्या है सचिन में लप्पू सा दिखता है,मुंह से बोलना तो आवे ना, बोलता वो है ना, झींगुर सा लड़का उससे प्यार करेगी वो ....ये प्यार है।
महिला की यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अब इन लाइन्स को लेकर इस समय इंटरनेट पर एक गाना ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे ने कम्पोज किया है। गाना ऐसा जिसे सुनने के बाद हंस-हंस बुरा हाल हो जाएगा। देखिए वीडियो...
Also Read: आ बैल मुझे मार वाली कहावत हुई सच, शख्स ने खाई दो गुलाटी, वीडियो वायरल
इस वायरल वीडियो को Yashraj Mukhate नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है जिसे देखने के बाद नेटिजेंस तरह-तरह रियक्शन शेयर कर रहे हैं। कार्तिक नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि, झींगुर सचिन भी प्यार का हकदार है। आदिल नाम के यूजर ने लिखा कि नेशनल सॉन्ग ऑफ द ईयर। अक्षत नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि ''ओ माई गॉड मैं तो गिनती भूल गया कि मैनें कितनी बार इसे प्ले करके सुना।''
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS