Zomato Delivery: अंकिता ने ऐसा क्या किया कि जोमैटो को करनी पड़ी रिक्वेस्ट, जानें पूरा मामला

Zomato Delivery Service: जोमैटो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसकी वजह से यह फूड डिलीवरी कंपनी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। Zomato ने भोपाल की अंकिता से रिक्वेस्ट कर कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड को फूड डिलीवरी करना बंद करे।
जोमैटो ने ऑफिशियल पेज पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अंकिता, प्लीज आप अपने एक्स बॉयफ्रेंड को Cash on Delivery पर फूड डिलिवर करना बंद करें, क्योंकि यह पहली बार नहीं, बल्कि तीसरी बार है, जब वह पेमेंट करने से इनकार कर रहा है। इस ट्वीट को देखने के बाद लोग अपवने रिएक्शन शेयर करने में लगे हुए हैं।
जोमैटो ने ट्वीट कर अंकिता से की COD बंद करने की रिक्वेस्ट
जोमैटो द्वारा किया गया यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को अब तक लाखों यूजर ने देखा और शेयर किया है। इस मजेदार ट्वीट की वजह से जोमैटो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। आप सोच रहे होगें कि आखिर ऐसा क्यों तो आपको बता दें कि कंपनी ने यह रिक्वेस्ट तब की, जब अंकिता का एक्स बॉयफ्रेंड पैसे देने से बार-बार मना करने लगा। लेकिन क्या आप ने गौर किया कि अभी तक किसी अंकिता व उसके एक्स बॉयफ्रेंड का कोई ट्वीट नहीं आया। क्या जोमैटो के द्वारा किया गया ट्वीट में शामिल अंकिता रियल करैक्टर है या इमैजिनेशन।
Ankita from Bhopal please stop sending food to your ex on cash on delivery. This is the 3rd time - he is refusing to pay!
— zomato (@zomato) August 2, 2023
Also Read: पिता ने जानबूझ कर फंसाया टॉय ड्रैगन के मुंह में अपना सिर, बच्चे की हालत देख प्यार लुटाएंगे आप
जोमैटो का यह अंदाज नेटिजेंस को आया पसंद
जोमैटो के द्वारा किया गया पोस्ट लोगों को काफी पंसद आया। पोस्ट को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। Zomato ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि प्लीज कोई अंकिता को बता दें कि उसके अकाउंट पर COD ब्लॉक कर दिया गया है। वह पिछले 15 मिनट से कोशिश कर रही हैं। जोमैटो के रिट्वीट का जवाब देते हुए दिव्या नाम की यूजर ने कमेंट कर लिखा कि, ठीक है जोमैटो। तुम डिलीवर-ए-स्लैप नाम की एक नई सर्विस लॉन्च कर दो। मुझे उम्मीद है कि यह पहल फायदेमंद साबित होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS