Bhabhi Dance Video : घूंघट ओढ़ भाभी ने अपने डांस से मचाई सनसनी, फिर लोगों ने कर दी ऐसी डिमांड

Bhabhi Dance Video : घूंघट ओढ़ भाभी ने अपने डांस से मचाई सनसनी, फिर लोगों ने कर दी ऐसी डिमांड
X
इंटरनेट पर भाभी के ठुमके धमाल मचा रहे हैं। इस डांस वीडियो को देखने के बाद अब लोग इस डांसिंग सेंसेशन का चेहरा देखने के लिए बेकरार हैं।

Dance Viral Video : डांस करते हुए इस भाभी (bhabhi dance video) ने नीला बनारसी लहंगा पहन रखा है। ये अपने ठुमकों से इंस्टाग्राम पर जमकर धमाल मचाते हुए नजर आ रही हैं। वैसे तो इन भाभी ने चुन्नी से अपना चेहरा छिपा रखा है, लेकिन डांस करते हुए इनका एनर्जी लेवल लोगों का दिल लूट रहा है। हरियाणवी गाने पर डांस और चिकनी कमर के जोरदार ठुमके भाभी के कुछ कम नहीं है। इस वीडियो पर उनके फैंस लट्टू हो रहे हैं। भाभी ने इस पूरे गाने में डांस करते हुए अपनी शक्ल नहीं दिखाई लेकिन फिर भी आप इस वीडियो को पूरा देखने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। जिस भी शख्स ने भाभी का ये डांस वीडियो देखा उसे हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी की याद आ गई।

फुर्ती और अदाओं ने दिलाई सपना की याद

अच्छा खासा लंबा घूंघट लिए ये भाभी बिजली सी थिरकती हुई सपना चौधरी (sapna choudhary) के गाने पानी छलके पर डांस कर रही है। अगर आपने सपना चौधरी का ये वीडियो देखा है तो आप जानते होंगे कि सपना ने भी इस सांग में अपने डांस से कम कहर नहीं ढाया था। ये भाभी किसी शादी में या फिर किसी अन्य फंक्शन में स्टेज पर डांस कर रही है। इन भाभी की लचक, फुर्ती और अदाएं लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोग सपना चौधरी को ही भूल गए हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Knj_beats नाम के एक अकाउंट ने अपलोड किया है। लोग कमेंट में इस पर हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं।

भाभी ने क्यों छिपाया चेहरा

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर भाभी ने इस वीडियो में अपना चेहरा क्यों छिपाया। तो हम आपको बता दें कि इस वीडियो की खास बात ही ये है कि इन्होंने जो भी वीडियो शेयर किए हैं। उसमें हर वीडियो में इन्होंने अपना चेहरा छिपा रखा है। ये अपने डांस मूव्स से लोगों को इम्प्रेस करते हुए नजर आ रही हैं।

Tags

Next Story