Viral Video : चीन में बेहद मुश्किल है ड्राइविंग लाइसेंस पाना, टेस्ट देख चकरा जाएगा सिर

Viral Video : चीन में बेहद मुश्किल है ड्राइविंग लाइसेंस पाना, टेस्ट देख चकरा जाएगा सिर
X
आपने ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए भारत में बहुत से लोगों को टेस्ट देते हुए देखा होगा, लेकिन अब आप चीन के ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट का वीडियो देख लीजिए।

अगर आप ड्राइविंग करते हैं, तो आप ये जानते होंगे कि इंसान के पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) होना बहुत जरूरी है। इसे बनवाने के लिए हर किसी को एक टेस्ट पास करना होता है। हालांकि, हर देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर अलग-अलग नियम और कानून होते हैं, जिन्हें फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा और फिर प्रैक्टिकल के तौर पर गाड़ी चलाकर दिखाना होता है। अगर लोग इन सब में पास हो जाते हैं तो ही उन्हें लाइसेंस (License) दिया जाता है। वैसे अगर बात भारत की करी जाए तो यहां पर यह सब बहुत आसानी से हो जाता है। यहां पर तो बिना टेस्ट दिए लोग लाइसेंस बनवा लेते हैं।

लेकिन बहुत से देश ऐसे हैं जहां पर लोगों को इसे पाने के लिए अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ती है। हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर चीन में होने वाले ड्राइविंग टेस्ट का एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। इस वीडियो में लोग ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) पास करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रस्ते को सफेद रंग से आउटलाइन किया गया है। सबसे पहले आप देखेंगे कि कार जिगजैग ट्रैक पर चलना शुरू करती है। इसके बाद उस कार का ड्राइवर उसे रिवर्स करके पार्किंग में लगाता है। फिर आठ वाले निशान में ड्राइव करता दिखाई देता है।

इस दौरान कार एक बार भी आउटलाइन को टच नहीं करती। लेकिन ड्राइविंग टेस्ट देते हुए अगर कार ने इस आउटलाइन को टच कर दिया, तो फिर उस इंसान को लाइसेंस नहीं मिलता। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को तानसु येन नाम के एक आकउंट ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि चीन में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट स्टेशन। वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है और इसे अब तक करोड़ो लोगों ने देख लिया है। वहीं कुछ लोग इस पर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

Tags

Next Story