Viral Video: चलती बाइक पर रोमांस करते दिखा कपल, फिर जो हुआ वो देखकर...

Viral Video: चलती बाइक पर रोमांस करते दिखा कपल, फिर जो हुआ वो देखकर...
X
अजमेर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल चलती बाइक पर रोमांस करते हुए नजर आ रहा है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है।

Ajmer Couple Viral Video : वैलेंटाइन डे वीक (Valentine day week) शुरू हो चुका है। ऐसे में जगह-जगह कपल इस हफ्ते को मनाते हुए नजर आ जाएंगे। इससे जुड़े बहुत से वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर भी आपको देखने को मिलेंगे। ये वीक 7 फरवरी से लेकर 14 तक चलता है। लेकिन, 7 फरवरी से एक दिन पहले राजस्थान के अजमेर (ajmer) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। वायरल हो रहा यह वीडियो एक कपल का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का बाइक चला रहा है, तो वहीं लड़की टंकी पर पीछे मुंह करके बैठी है।

इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कपल बाइक पर बांहों में बांह डाल कर अपने प्यार का इजहार करते हुए Stunt कर रहा है। वीडियो वायरल (viral video) होने के बाद क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस जांच में जुट गई है। वहां के थाना प्रभारी ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि वीडियो की जांच के लिए टीम बनाई गई है। इसकी पुष्टि होने पर नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पुष्कर रोड का वीडियो

ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो अजमेर के पुष्कर (pushkar) रोड का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लड़का और लड़की मोटरसाइकिल पर खुलेआम रोमांटिक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पीछे आ रहे किसी अन्य शख्स ने अपने कैमरा में कैद करके अपलोड कर दिया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ये कोई पहला वीडियो नहीं है, जो इस तरह से वायरल हुआ हो, इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।

जांच में जुटी पुलिस

इस बारे में अजमेर पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह से वीडियो को लेकर पुलिस जल्द कार्रवाई कर सकती है। पुलिस का कहना है कि बाइक के नंबरों के आधर पर स्टंट करने वाले लड़के और लड़की का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि ट्रैफिक नियमों के आधार पर ऐसे कई वीडियो पर पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है।

Tags

Next Story