MP Viral Video : जिला अस्पताल के ICU वार्ड में घूमती दिखी गाय, वार्ड इंचार्ज और गार्ड सस्पेंड

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले से एक मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक गाय अस्पातल के आईसीयू वार्ड में घुमती नजर आ रही है। एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करती है, लेकिन वहीं प्रशासनिक लापरवाही के कारण लोगों के पैसों की बर्बादी भी हो रही है। क्योंकि अस्पताल में कभी बंदर नजर आते हैं, तो कभी ICU में गाय दिखाई देती है। बता दें कि इस बात को घंटों गुजर जाने के बाद भी प्रदेश मंत्री इससे बेखबर रहे।
हटाए गए वार्ड इंचार्ज और गार्ड
वहीं इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद राजगढ़ के जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन राजेंद्र कटारिया ने बताया कि जहां गाय घूमती दिख रही है, वह पुराना कोविड ICU वार्ड है। हालांकि, प्रशासन ने स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने कहा कि हमने इस घटना पर संज्ञान लिया और उचित कार्रवाई की है। हमने यहां के वार्ड इंचार्ज और गार्ड को हटा दिया। साथ ही सिक्योरिटी एजेंसी को इस मामले में नोटिस भेज दिया गया है।
A cow reached the ICU of the Government Hospital in Rajgarh (MP) to inquire about the condition of the patients. There was no time left for well-being, before she could ask anything, the patient's family members chased her away. Tell me, does anyone do this? pic.twitter.com/EV6pd6lsCG
— Kaustuv Ray (@kaustuvray) November 19, 2022
वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने पहले कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। हालांकि वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद 3 कर्मचारी और 1 गार्ड को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।
बता दें कि अस्पतालों में लोग जहां अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं। तो वहीं अस्पतालों में फैली अव्यवस्था के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि इस तरह सरकारी व्यवस्थाओं में नियमों को ताक पर रखने का यह मामला पहला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे बहुत से मामले सामने आते रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS