Dulhan Dance Video : दुल्हन ने 'मेरे सैयां सुपरस्टार' गाने पर किया कातिलाना डांस, देखकर शरमा गया दूल्हा

Dulhan Dance Video : दुल्हन ने मेरे सैयां सुपरस्टार गाने पर किया कातिलाना डांस, देखकर शरमा गया दूल्हा
X
एक दुल्हन 'मेरे सैयां सुपरस्टार' गाने पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रही है। वहीं दूल्हा शरमा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Dulhan Ka Dance Video : पहले के समय में जो शादियां होती थी, उसमें ज्यादा ताम-झाम देखने को नहीं मिलते थे। वो शादियां बेहद ही सिंपल तरीके से की जाती थी। अब जो शादियां होती हैं, उनमें से कुछ तो काफी रॉयल होती है। आज आपको दूल्हा-दुल्हन हर शादी में डांस (Bride Groom Dance) करते हुए दिख जाएंगे। लेकिन, पहले के टाइम में ऐसा नहीं होता था। पहले दुल्हन को डांस (Dulhan Dance Video) के लिए बार-बार बोलना पड़ता था, तब जाकर किसी तरह दुल्हन शरमा-​शरमा​क थोड़े बहुत डांस स्टेप्स दिखाती थी। वैसे शादी में दुल्हन का डांस करना भी एक आम बात हो चुकी है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन 'मेरे सैयां सुपरस्टार' सॉन्ग पर डांस करती हुई यूजर्स का दिल जीत रही है।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि दुल्हन डांस करते हुए नजर आ रही है। वहीं, दूल्हा शर्माता हुआ दिख रहा है। दुल्हन पूरी मस्ती से डांस कर रही है। दुल्हन अपने दूल्हे की तरफ इशारे करते हुए 'मेरे सैयां सुपरस्टार' गाने पर ठुमके लगा रही है। वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि इस दौरान वहां मौजूद सभी मेहमान दुल्हन को चीयर्स भी कर रहे हैं और दूल्हा अपनी दुल्हनियां के ऐसे बेबाक तेवर देखकर किसी तरह अपनी हंसी को रोके रहता है। लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 2oct.exe ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो ने यूजर्स के चेहरे पर हंसी ला दी है। ऐसे बहुत से यूजर्स हैं, जिन्होंने इसे लाइक किया है और इस पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि भाग जा भाई अभी भी मौका है। एक अन्य ने लिखा है कि भाई जहर कहां मिलेगा।

Tags

Next Story