Girl Dance Video : साड़ी और हाई हिल्स पहन 'सामी-सामी' गाने पर थिरकी लड़की, देखें वीडियो

Girl Dance Video : पुष्पा (Pushpa) फिल्म चाहे पुरानी हो गई हो, लेकिन अभी भी लोगों के सिर से इसका बुखार उतरा नहीं है। फिर चाहे इस फिल्म के गाने हो या इसके डायलॉग बच्चे-बच्चे को याद है। इसी सुपरहिट फिल्म का गाना सामी-सामी तो आप सबने सुना ही होगा और उस पर काफी वीडियो भी सोशल मीडिया (social media) पर वायरल होते हुए देखे होंगे। अब एक बार फिर एक लड़की ने इसी गाने पर डांस (girl dance video) करके पुष्पा की याद दिला दी है। इस लड़की ने रश्मिका मंदाना के गाने पर साड़ी और हिल्स पहनकर ऐसा डांस किया कि लोग झूम उठे। ये वीडियो तेजी से वायरल (video viral) हो रहा है।
हिल्स पहनकर किया डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की 'सामी-सामी' गाने (saami saami song) पर थिरकते हुए दिखाई दे रही है। इस लड़की का डांस इतना जबरदस्त है कि जिसने भी इसे देखा वो बस देखता ही रह गया। इस लड़की ने ब्राउन कलर की साड़ी पहन रखी है और उस पर हिल्स पहने वो बहुत ही स्टाइलिश लग रही है। डांस करते हुए लड़की के स्टेप्स और उसकी एनर्जी ने हर किसी का दिल जीत लिया है। वीडियो देख कर लोग लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये लड़की इस गाने पर डांस करके हूबहू रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna) जैसी दिख रही है।
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। लोग इस वीडियो को खूब जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की के आसपास काफी लोग नजर आ रहे हैं। जो लड़की के डांस करते ही हूटिंग करने और ताली बजाने लग जाते हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को viralbhayani ने शेयर किया है। वायरल होने के बाद से अभी तक बहुत से लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है और अब इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS