Viral Video : लड़की ने चलती कार के बोनट पर बैठकर किया स्टंट, पुलिस ने उठाया सख्त कदम

Viral Video : लड़की ने चलती कार के बोनट पर बैठकर किया स्टंट, पुलिस ने उठाया सख्त कदम
X
नोएडा सेक्टर 113 का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़की कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करती नजर आ रही है। पढ़िये पुलिस ने लड़की के खिलाफ क्या की कार्रवाई?

अभी तक आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर और अपने आसपास लोगों को कई तरह के स्टंट करते हुए देखा होगा। इंटरनेट पर ऐसे वीडियो की लाइन लगी पड़ी है। थोड़े से लाइक्स और फॉलोअर्स पाने के लिए कई लोग स्टंट (Stunt) करके अपनी जान को जोखिम में डालते दिखाई दे जाते हैं। पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करती है कि बीच सड़क स्टंट न करें, इससे न केवल उनकी बल्कि अन्य लोगों की जिंदगी भी खतरे में पड़ सकती है। बावजूद इसके लोकप्रिय होने का जुनून सिर पर इस कदर हावी होता है कि स्टंट करने वाले कोई नसीहत नहीं समझ पाते। हालांकि पुलिस ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए भी सख्त कार्रवाई करती रहती है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा यह वीडियो (Viral Video) नोएडा (Noida) का है। यहां पर एक युवती चलती स्कॉर्पियो कार के बोनट पर बैठकर स्टंट कर रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती काले रंग की स्कॉर्पियो कार के बोनट (Scorpio Car Bonnet) पर बैठी दिखाई दे रही है। इसके बाद कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने स्कॉर्पियो चला रहे लड़के को पकड़ कर उस कार को जब्त कर दिया है।

यह घटना नोएडा के सेक्टर 113 की बताई जा रही है। वायरल हुआ वीडियो लगभग 10 सेकंड का है, जो रात के समय का लग रहा है। पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए स्कॉर्पियो के नंबर से गाड़ी को ट्रेस किया और फिर चालक को ढूंढ निकाला।

वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों ने वीडियो देखा और वो इस पर कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

Tags

Next Story