Girl Dance Video : लड़की ने किया पंजाबी बीट पर धमाकेदार डांस, परफॉर्मेंस देख लोग बोले- डांस है या कुंग फू

Girl Dance Video : लड़की ने किया पंजाबी बीट पर धमाकेदार डांस, परफॉर्मेंस देख लोग बोले- डांस है या कुंग फू
X
एक लड़की पंजाबी स्टाइल में बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रही है। उसके मूव्स देख कर आप सोच में पड़ जाएंगे कि ये डांस कर रही है या कुंग फू।

पंजाबियों के साथ खाने में और डांस (dance) में शायद ही कोई उन्हें कंपटीशन दे सकता है। अगर कभी गलती से उन्हें कंपटीशन दे भी दिया तो जीतने की बात तो आप सोचिए ही मत। उनके जैसा डांस करना और उसी एनर्जी के साथ करना हर किसी के बस की बात नहीं है। डांस करते हुए अगर कोई वहां पर आसपास खड़ा भी रहे तो वह चारो खाने चित्त हो सकता है। अब सोशल मीडिया (social media) पर एक पंजाबी लड़की का ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो इस बात का सबूत भी है। इसमें उसके स्टेप्स देख कर आप भी डांस करने को मजबूर हो जाएंगे।

ये लड़की गुलाबी दुपट्टा और पिंक सूट पहने फ्लोर पर डांस करते हुए नजर आ रही है। वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे कोई इवेंट या रैंप शो चल रहा हो। जिस पर ये लड़की परफॉर्म कर रही है। इस वायरल वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि जैसे ही फ्लोर पर म्यूजिक बजा वैसे ही लड़की ने ऐसा डांस किया जो सब देखते ही रह गए। उसके हाई लेवल एनर्जी वाले डांस मूव्स ने हर किसी को हैरान कर दिया। इस लड़की के हाथ-पैर ऐसे थिरक रहे थे जैसे कोई मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस कर रहा हो। अगर वहां पर कोई उसके आसपास खड़ा होता तो वह स्टेज से गिरकर जमीन पर आ जाता। इस लड़की की एनर्जी देखकर हर कोई यह कह रहा है कि वाह क्या डांस किया है।

देखिए लड़की का ताबड़तोड़ डांस

लोगों ने किए ये कमेंट्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को bhangratadka ने शेयर किया है। अब कुछ लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोग इसे वर्ल्ड का बेस्ट डांस बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि ये डांस है या फिर कुंग फू। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि पंजाबी कुंग फू मिक्स भांगड़ा। सुपर्ब।

Tags

Next Story